पेपर लीक होने के बाद कैंसिल हुई थी परीक्षा, यूपी में अब RO/ARO एग्जाम की नई डेट आई

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने लंबे समय से आरओ-एआरओ प्री और पीसीएस प्री की परीक्षा की नई तारीख का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है. जानें लेटेस्ट अपडेट.

संतोष शर्मा

• 07:52 PM • 05 Nov 2024

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने लंबे समय से आरओ-एआरओ प्री और पीसीएस प्री की परीक्षा की नई तारीख का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अनुसार, आरओ-एआरओ की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को तीन शिफ्टों में होगी जबकि पीसीएस प्री परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को दो सत्रों में होगी. 

यह भी पढ़ें...

7 और 8 दिसंबर को दो सत्रों में होगी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा

 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अनुसार, पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 7 और 8 दिसंबर को किया जाएगा. यह परीक्षा प्रदेश के 41 जिलों में दो सत्रों में होगी. परीक्षा का पहला सत्र सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगा. 

 

 

कब होगी आरओ-एआरओ प्री की परीक्षा?

आरओ-एआरओ प्री की परीक्षा पहली और दूसरी शिफ्ट में 22 दिसंबर को होगी. जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से  दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं तीसरी शिफ्ट 23 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी. इस परीक्षा के लिए 10.76 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. 

आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार, अगर एक पाली में 5 लाख से अधिक परीक्षार्थी होते हैं तो परीक्षा को कई पालियों में आयोजित करना अनिवार्य हो जाता है. इसी कारण इस परीक्षा को तीन शिफ्टों में बांटा गया है. 

    follow whatsapp