जिस महिला ने यश दयाल पर लगाया यौन शोषण का आरोप उसको लेकर क्रिकेटर ने किया ये खुलासा, बताया कहां मिली थी वो

Yash Dayal News: RCB क्रिकेटर यश दयाल पर गाजियाबाद में यौन शोषण का आरोप, खुद भी महिला मित्र के खिलाफ ₹8 लाख की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस कर रही है दोनों मामलों की जांच.

Yash Dayal

पंकज श्रीवास्तव

10 Jul 2025 (अपडेटेड: 10 Jul 2025, 09:25 PM)

follow google news

Yash Dayal News: IPL में RCB के लिए खेलने वाले क्रिकेटर यश दयाल पर गाजियाबाद में एक महिला ने यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है. वहीं, इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है. यश दयाल ने भी प्रतापगढ़ निवासी महिला मित्र समेत अन्य के खिलाफ खुल्दाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है. यश दयाल का दावा है कि महिला ने उनसे करीब 8 लाख रुपये ऐंठे हैं और झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी दे रही है.

यह भी पढ़ें...

यश ने शिकायत में क्या कहा?

यश दयाल ने अपनी पुलिस शिकायत में बताया कि उनकी मुलाकात 2021 में इंस्टाग्राम के जरिए एक युवती से हुई थी. आरोप है कि युवती समय-समय पर इलाज, कॉलेज फीस और शॉपिंग के नाम पर उनसे पैसे मांगती रही और अब तक लगभग 8 लाख रुपये ले चुकी है. क्रिकेटर का कहना है कि जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे, तो युवती ने उन्हें आत्महत्या की धमकी देकर फंसाने की कोशिश की. इसके अलावा, यश दयाल ने यह भी आरोप लगाया है कि युवती उनका मोबाइल, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान भी ले गई है.

यश दयाल ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि उसी युवती ने गाजियाबाद थाने में उनके खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई है. क्रिकेटर ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनके खिलाफ लगाए जा रहे झूठे आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाए और युवती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. फिलहाल, पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों पर जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें: कई लड़कियों से संबंध बनाए... गाजियाबाद की लड़की ने RCB क्रिकेटर यश दयाल को लेकर किया ये खुलासा

    follow whatsapp