कई लड़कियों से संबंध बनाए... गाजियाबाद की लड़की ने RCB क्रिकेटर यश दयाल को लेकर किया ये खुलासा

यूपी तक

UP News: गाजियाबाद की एक युवती ने क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और आर्थिक-मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया है. यश के खिलाफ केस दर्ज हो गया है.

ADVERTISEMENT

social share
google news
yash dayal

1/6

IPL में RCB की तरफ से खलेने वाले क्रिकेटर यश दयाल इस वक्त बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं. 

yash dayal

2/6

एक युवती ने क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और आर्थिक-मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया है. 

yash dayal

3/6

युवती की शिकायत के आधार पर गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस ने यश दयाल के खिलाफ BNS की धारा 69 के तहत केस दर्ज कर लिया है. पीड़ित युवती गाजियाबाद की रहने वाली है. 

yash dayal

4/6

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, पीड़िता ने आरोप लगाया था कि यश दयाल ने उसके साथ शादी का वादा किया था. इस दौरान उसके साथ संबंध बनाए. यश के परिवार ने भी उसे बहू का दर्जा दिया. मगर यश दयाल उन्हें धोखा दे रहे थे.

yash dayal

5/6

पीड़िता का आरोप है कि यश दयाल के अन्य लड़कियों के साथ भी रिश्ते थे. वह उसे लगातार धोखा दे रहे थे. शादी का झांसा देकर वह लगातार उसका इस्तेमाल कर रहे थे. 

 

yash dayal

6/6

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच के बाद यश दयाल के खिलाफ केस दर्ज किया है. अभी तक इस मामले में यश दयाल की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp