Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. मालूम हो कि अनपरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक शिक्षिका के स्कूल जाते समय गायब होने से इलाके में हड़कंप मच गया है. पति पवन दुबे ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी पत्नी अंजलि तिवारी को ढूंढने के लिए गुहार लगाई है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने टीमों का गठन कर शिक्षिका की तलाश शुरू कर दी है. खबर में आगे जानिए क्या है पूरा मामला?
ADVERTISEMENT
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों की लव मैरिज पिछले साल 29 सितंबर 2024 को हुई थी. पति और पत्नी दोनों ही अलग-अलग एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं.
'अंजलि किसी से फोन पर बात करती थी'
अनपरा एसओ शिव प्रताप वर्मा के मुताबिक, पूछताछ में पति पवन ने बताया कि 'अंजलि अक्सर किसी से फोन पर बात किया करती थी. पूछने पर कहती थी कि क्या तुम्हें मेरे ऊपर विश्वास नहीं है कह कर बात टाल जाती थी.'
पुलिस के अनुसार पति पावन ने अंजलि के मोबाइल की डिटेल देखने की कोशिश की, तो पता चला कि पत्नी ने मोबाइल पर फिंगरप्रिंट से लॉक किया हुआ है. पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि अंजलि 23 जनवरी को काशी मोड़ से एक जीप में बैठकर कहीं गई थी. उस दौरान भी वो किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी. लापता शिक्षिका की तलाश में पुलिस की टीम में खोजबीन में जुटी हुई है.
ADVERTISEMENT
