4 महीने पहले ही सजा काटकार जेल से बाहर आया था नितीश कटारा हत्याकांड का दोषी सुखदेव यादव, उसको लेकर ये खबर आई

नितीश कटारा हत्याकांड के दोषी सुखदेव यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई है. 55 वर्षीय सुखदेव यादव 20 साल की सजा काटकर अभी 4 महीने पहले ही जेल से लौटा था.

Sukhdev Yadav

आशीष श्रीवास्तव

30 Oct 2025 (अपडेटेड: 30 Oct 2025, 10:12 AM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से बड़ी खबर सामने आई है. नितीश कटारा ऑनर किलिंग केस में दोषी करार दिया गए सुखदेव यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात करीब 10 बजे तेज रफ्तार कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. बाइक पर तीन लोग सवार थे, जिनमें से 55 वर्षीय सुखदेव यादव उर्फ पहलवान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि विजय गुप्ता और भगवत सिंह नाम के दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. 

यह भी पढ़ें...

2002 में दोषी करार हुआ था सुखदेव यादव

सुखदेव यादव को 2002 के चर्चित नितीश कटारा हत्याकांड में दोषी ठहराया गया था. उसके साथ पूर्व सांसद डीपी यादव के बेटे विकास यादव और उनके कजिन विशाल यादव को भी कोर्ट ने सजा सुनाई थी. इन तीनों पर आरोप था कि उन्होंने 16 फरवरी 2002 की रात गाजियाबाद में एक शादी समारोह से नितीश कटारा को अगवा कर उसकी हत्या कर दी थी. 

क्यों हुई थी नितीश कटारा की हत्या?

यह हत्या इसलिए हुई थी क्योंकि नितीश कटारा का संबंध डीपी यादव की बेटी और विकास यादव की बहन भारती यादव से था.  इस घटना ने उस समय पूरे देश में ऑनर किलिंग को लेकर भारी आक्रोश पैदा कर दिया था. अदालत ने तीनों को 20 साल की सजा सुनाई थी, जिसमें सुखदेव यादव ने पूरी सजा काटने के बाद इस साल जून में जेल से रिहाई पाई थी. 

सरकार ने सुखदेव की रिहाई का विरोध किया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जब सजा निश्चित अवधि की हो तो ‘रिमिशन’ की आवश्यकता नहीं होती. इस फैसले के बाद वह जेल से बाहर आया था. मगर रिहाई के महज चार महीने बाद ही सड़क हादसे में उसकी जिंदगी का अंत हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. 

ये भी पढ़ें: सलीम और रीना उर्फ संगीता में बन गए थे अवैध संबंध, फिर खेला गया ब्लैकमेलिंग का गजब खेल और महिला का हुआ मर्डर 

    follow whatsapp