Karan Singh Tallest Boy of India: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार देर शाम उस समय लोगों की भीड़ लग गई, जब एक 8.2 फीट लंबा युवक अपने पिता के साथ नेशनल हाईवे 58 से गुजर रहा था. 18 साल के इस युवक नाम करण सिंह है. करण को देखकर हर कोई हैरान रह गया और लोग उसके साथ फोटो खिंचवाने लगे. सहारनपुर के रहने वाले करण सिंह अपनी लंबाई की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.
ADVERTISEMENT
वर्ल्ड रिकॉर्ड का ये दावा
करण सिंह का दावा है कि वह दुनिया के दूसरे सबसे लंबे व्यक्ति हैं. उनका कहना है कि तुर्की के सुल्तान कोसेन उनसे कुछ इंच ही लंबे हैं. करण सिंह को उम्मीद है कि जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ेगी, वह दुनिया का सबसे लंबा व्यक्ति होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे.
आपको बता दें कि करण सिंह का जन्म भी एक रिकॉर्ड के साथ हुआ था. जन्म के समय उनका वजन 8.87 किलो और लंबाई 3 फीट थी, जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में उनके नाम तीन रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिसमें सबसे वजनी और सबसे लंबे नवजात शिशु का रिकॉर्ड भी शामिल है.
करण के पिता और मां की है ये हाइट
करण सिंह के परिवार में उनके पिता संजय सिंह की हाइट साढ़े 6 फीट है, जबकि उनकी मां श्वेतलाना 7 फीट की हैं. उनकी मां एनएबीए की तरफ से बास्केटबॉल की खिलाड़ी और कोच भी रही हैं. हालांकि, वह पिछले 6 साल से घर पर ही हैं.
12वीं के छात्र हैं करण
12वीं कक्षा में पढ़ने वाले करण सिंह बास्केटबॉल में अंडर-15 चैंपियन भी रह चुके हैं. खेलों के अलावा, उन्हें एक्टिंग भी पसंद है. उनका कहना है कि उनका कोई एक निश्चित गेम नहीं है, जहां उन्हें मौका मिलेगा वह उस फील्ड में आगे बढ़ेंगे. गौरतलब है कि करण सिंह की मां श्वेतलाना मूल रूप से मुजफ्फरनगर के ककरौली गांव की रहने वाली थीं. उनका विवाह 2007 में सहारनपुर के भेलड़ा गांव के संजय सिंह से हुआ था.
ये भी पढ़ें: नौकरी के नाम पर आगरा के 2 युवकों को भेजा गया कंबोडिया... यहां बनाया गया दोनों को बंधक फिर कराया गया ये काम
ADVERTISEMENT
