UP News: गोंडा पुलिस ने 1 लाख के इनामी बदमाश सोनू उर्फ भूरे पासी का एनकाउंटर कर दिया है. इस एनकाउंटर में एसएचओ भी बाल-बाल बचे हैं. दरअसल मुखबिर की सूचना पर गोंडा पुलिस ने बदमाश को घेर लिया. पुलिस को देखते ही बदमाश भागने की कोशिश करने लगा और पुलिस पर फायर कर दिया. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायर किया और दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई. तभी पुलिस की गोली से 1 लाख का इनामी बदमाश सोनू उर्फ भूरे पासी मारा गया.
ADVERTISEMENT
बता दें कि भूरे पासी के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती जैसे कई गंभीर मामलों में 48 से भी अधिक केस दर्ज थे. पुलिस ने उसके पास से 1 बाइक, 1 अवैध पिस्टल, 1 अवैध तमंचा को 32-315 बोर के कारतूस बरामद किए हैं.
कर्नलगंज का रहने वाला था सोनू
मिली जानकारी के मुताबिक, सोनू उर्फ भूरे पासी काफी शातिर बदमाश था. कई बड़ी लूट-डकैती और हत्याकांडों में उसका नाम सामने आ चुका था. सोनू पासी थाना कर्नलगंज के कादीपुर का रहने वाला था. अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन की तरफ से सोनू के ऊपर 1 लाख का इनाम रखा गया था.
एसएचओ की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी गोली
दरअसल 19 मई की रात पुलिस को सूचना मिली की सोनू पासी सलोनी मोहम्मदपुर बंधा के पास बाइक से जा रहा है. पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी. जब उसने खुद को घिरता पाया तो पुलिस टीम पर फायर कर दिया. इस दौरान एक गोली प्रभारी निरीक्षक की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी और वह बाल-बाल बच गए. पुलिस की गोलीबारी में बदमाश को गोली लगी और वह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: आगरा में गुलफाम को मार हेकड़ी दिखाने वाले प्रियांश यादव, शिवम बघेल का एनकाउंटर! अगला नंबर पुष्पेंद्र का?
इस केस में थी पुलिस को सोनू की तलाश
दरअसल 24-25 अप्रैल की रात थाना उमरीबेगमगंज क्षेत्र के रहने वाले देवीदीन के घर चोर आ गए थे. तभी घर का एक सदस्य जग गया. उसने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की. मगर बदमाशों ने उसपर गोली चला दी. इस मामले में केस दर्ज किया गया और पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. इस कांड में भी सोनू पासी का नाम आया. पुलिस इस चोरी कांड में शामिल छोटू पासी, पल्लू पासी और नानमुन्ना लोध को गिरफ्तार कर चुकी है. मगर सोनू फरार चल रहा था. अब पुलिस एनकाउंटर में वह मारा गया.
ADVERTISEMENT
