UP News: उत्तर प्रदेश में सत्ता और प्रोटोकॉल से जुड़े एक बड़े विवाद के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाराजगी का असर साफ देखने को मिला है. यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बेटे अभिषेक सिंह का प्रोटोकॉल जारी करने वाले निजी सचिव आनंद कुमार को उनके पद से हटा दिया गया है. यह फैसला तब लिया गया जब प्रोटोकॉल से जुड़ा एक सरकारी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और सरकार के लिए किरकिरी यह का कारण बना.
ADVERTISEMENT
क्या था पूरा मामला?
पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के निजी सचिव आनंद कुमार ने एक सरकारी पत्र जारी किया. यह पत्र 14 अगस्त 2025 की तारीख का था, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक को जल शक्ति मंत्री के बेटे अभिषेक सिंह के जालौन जिले के दौरे के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए थे. यह पत्र जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और सवाल उठने लगे कि एक मंत्री के बेटे के लिए सरकारी स्तर पर प्रोटोकॉल क्यों जारी किया गया?
इस घटना के बाद काफी आलोचना हुई. सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार देर शाम हुई एक पूर्वनिर्धारित बैठक में सीएम योगी ने इस मामले पर सख्त नाराजगी जताई. मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद देर रात निजी सचिव आनंद कुमार को उनके पद से हटाए जाने का आदेश जारी कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: नगर निकायों को 4 से 10 करोड़... यूपी में यहां दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, ईवी स्टेशन बनेंगे फुल प्लान जानिए
ADVERTISEMENT
