छोटे लालच ने भदोही सब इंस्पेक्टर दिलशाद खान-सुभाष बौद्ध को ऐसा फंसवाया जो हमेशा उन्हें याद रहेगा, हुआ क्या?

UP News: भदोही के 2 सब इंस्पेक्टर दिलशाद खान और सुभाष बौद्ध की एक वीडियो ऐसी वायरल हुई, जिसकी वजह से दोनों लंबा फंस गए. छोटा लालच अब दोनों को जिंदगी भर याद रहने वाला है.

UP News

महेश जायसवाल

• 04:30 PM • 28 May 2025

follow google news

UP News: चंद रुपये के लिए कभी-कभी आदमी अपने करियर को दांव पर लगा लेता है. कुछ ऐसा ही हुआ भदोही के 2 सब इंस्पेक्टर दिलशाद खान और सुभाष बौद्ध के साथ. छोटे लालच ने दोनों को ऐसा फंसवाया कि अब जिंदगी भर उन्हें ये याद रहने वाला है. दोनों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल भदोही कोतवाली में तैनात दो सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दोनों के खिलाफ पुलिस अधिकारियों ने फौरन कार्रवाई कर दी और दोनों को सस्पेंड भी किया गया. कुछ नोटों की वजह से अब दोनों लंबा फंस गए हैं.

दिलशाद खान और सुभाष बौद्ध के खिलाफ कार्रवाई

वायरल वीडियो में कोतवाली परिसर में सब इंस्पेक्टर दिलशाद खान और सुभाष बौद्ध एक व्यक्ति से नोट लेते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिलशाद खान हाथ से एक नोट दबाए हुए हैं और यह कहते सुने जा रहे हैं कि एक नोट और दो. 

ये भी पढ़ें: फतेहपुर के कुलदीप ने अल्फिया के साथ की लव मैरिज, खतना भी कराया, अब जब बच्चा हुआ तो उसके संग ससुराल वालों ने ये क्या किया?

इसके बाद वह व्यक्ति एक नोट और निकलकर सब इंस्पेक्टर सुभाष को देता दिखाई दे रहा है. बताया गया कि भूमि विवाद के एक मामले को सुलझाने के नाम पर यह रिश्वत ली जा रही थी. इस पूरे मामले पर एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने वायरल वीडियो के आधार पर दोनों सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है और शिकायतकर्ता की तहरीर पर दोनों सब इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज भी की गई.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर भदोही एसपी शुभम अग्रवाल ने बताया, ये वीडियो 26 मई के दिन संज्ञान में आया था. जमीनी विवाद को सुलझाने के नाम पर पैसे लिए जा रहे थे. दोनों को निलंबित कर दिया गया है. केस भी दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: अपने प्रेमी अरुण के शौक को पूरा करने के लिए ये क्या-क्या करने लगी साबिर की बेटी आरिवा, बहराइच से आया गजब मामला

    follow whatsapp