दामाद को लेकर वापस तो लौटी लेकिन अब इस जिद पर अड़ गई सास अनीता देवी

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बेटी की शादी से पहले दामाद के साथ फरार हुई सास अनीता देवी आखिरकार 10 दिन बाद थाने पहुंच गई. जानिए क्या बोले दोनों पुलिस के सामने?

Aligarh Anita Devi

अकरम खान

• 07:11 PM • 16 Apr 2025

follow google news

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला फिर चर्चा में है. शादी से पहले अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास अनीता देवी आखिरकार वापस लौट आई है. 16 अप्रैल को अनीता देवी और दामाद राहुल अचानक अलीगढ़ के दादों थाना पहुंचे, जहां से पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. अब अनीता देवी का एक वीडियो सामने आया जिसमें उसने अपने भागने की वजह बताई है. अनीता ने बताया कि उसका पति उसे बहुत परेशान करता था, इस वजह से उसने यह कदम उठाया. वहीं, अनीता ने इस बात को मजबूती से कहा कि अब वह अपने आगे का जीवन राहुल संग बिताना चाहती है. 

यह भी पढ़ें...

वीडियो में देखें अनीता देवी ने क्या-क्या कहा?

पूछताछ के दौरान अनीता देवी ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति के अत्याचारों और मारपीट से परेशान थी. अनीता का कहना है कि उसका पति उमके साथ अक्सर बुरा बर्ताव करता था, इसी वजह से उन्होंने राहुल के साथ जीवन बिताने का फैसला किया है. 

राहुल ने क्या कहा?

होने वाले दामाद राहुल ने भी पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि 'सास अलीगढ़ से कासगंज पहुची थी. वहां से हम साथ में बस से बरेली गए. वहां से होते हुए हम बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर पहुंच गए थे. मोबाइल पर देखा तो वहां हमारी खबर वायरल हो गई थी, जिसकी चर्चा सब तरफ हो रही थी. नेपाल बॉर्डर भी हम लोग बिहार के रास्ते पहुंच गए थे, लेकिन इसके बाद वापस खुद ही बस के ही माध्यम से अलीगढ़ वापस आ गए. मथुरा के गया कट पर उतरकर उसके बाद निजी कार से दादों थाने पहुंच गए.'

    follow whatsapp