सीमा हैदर के शौहर गुलाम ने पाक पीएम से कर दी बड़ी मांग, नया वीडियो आया सामने

Uttar Pradesh News: पाकिस्तान से प्यार के लिए भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) को लेकर लगातार जांच चल रही है. सीमा पाकिस्तान से नेपाल…

यूपी तक

22 Jul 2023 (अपडेटेड: 22 Jul 2023, 02:14 PM)

follow google news

Uttar Pradesh News: पाकिस्तान से प्यार के लिए भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) को लेकर लगातार जांच चल रही है. सीमा पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई थी और ग्रेटर नोएडा में सचिन नाम के युवक के साथ रहने लगी थी. पबजी गेम खेलने के दौरान दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में रहने वाले सचिन मीणा से शुरू हुई बातचीत और फिर उसके प्रेम में पड़कर अपने 4 बच्चों के साथ जिस तरीके से सीमा भारत में दाखिल हुई, उसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इस बीच सीमा हैदर के शौहर गुलाम हैदर का एक वीडियो सामने आया है.

यह भी पढ़ें...

गुलाम हैदर ने पाक पीएम से लगाई गुहार

गुलाम हैदर ने एक वीडियो जारी कर अपने 4 बच्चों को भारत से सुरक्षित पाकिस्तान वापस लाने की गुहार लगाई है. इस्लामिक धर्म स्थल काबा से गुलाम हैदर ने अपना संदेश भेजा है. वीडियो में गुलाम ने अपनी बीवी सीमा का कहीं कोई जिक्र नहीं किया. वह सिर्फ अपने बच्चों की वापसी की मांग ही करता दिखा. पूरे वीडियो मैसेज में गुलाम हैदर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान तक से अपील की है. इसके अलावा, गुलाम हैदर ने पाकिस्तानी आवाम से भी समर्थन करने की गुहार लगाई है.

इधर सीमा ने की है ये मांग

बता दें कि इससे पहले, सीमा के शौहर गुलाम हैदर ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी गुहार लगाई थी कि उसकी पत्नी सीमा और बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजा जाए.बता दें कि यूपी एटीएस की ओर से पिछले तीन दिनों से लगातार सीमा हैदर से पूछताछ की गई. यूपी एटीएस की पूछताछ के बाद सीमा हैदर ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से गुजारिश की कि उसे भारत की नागरिकता दी जाए. सीमा हैदर को भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में चार जुलाई को अरेस्ट किया गया था. फिलहाल सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ गौतमबुद्ध नगर स्थित रबूपुरा इलाके में सचिन के घर में रह रही हैं.

    follow whatsapp