Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक के बेटे सुहैल इकबाल सहित 20 से अधिक आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. यह चार्जशीट संभल जिले के चंदौसी स्थित MP/MLA कोर्ट में दाखिल की गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
SIT ने सौंपी 1200 पन्नों की चार्जशीट
इस मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) ने अदालत में लगभग 1200 पेज की चार्जशीट सौंपी है. यह चार्जशीट क्राइम नंबर 335 से जुड़े मुकदमे में दाखिल की गई है, जिसमें सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक के बेटे सुहैल इकबाल के साथ-साथ 700 से 800 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है.
जांच के दौरान, जामा मस्जिद के सदर जफर अली की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई थी कि सर्वेक्षण वाली रात को सपा सांसद बर्क का उन्हें फोन आया था.
ये भी पढ़ें: संभल में 5 महीने 28 दिन बाद सपा MP बर्क के घर की बिजली होगी चालू, सांसद ने जुर्माने के इतने रुपये किए जमा
क्या थी 24 नवंबर की हिंसा?
गौरतलब है कि संभल में पिछले साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दूसरे दौर के दौरान भीषण हिंसा भड़क उठी थी. इस घटना में गोली लगने से चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि पुलिसकर्मियों समेत कई अन्य लोग घायल हो गए थे. तभी से SIT इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है. मालूम हो कि हिंदू पक्ष का दावा है कि शाही जामा मस्जिद उस जगह पर बनी है जहां पहले कभी हरिहर मंदिर था.
ADVERTISEMENT
