कोबरा सांप पकड़ घर लाए सहारनपुर के किसान रामकुमार, मुंह के पास ले जाकर लगे खेलने, उसने जीभ पर डंसा तो हुआ ये हाल

सहारनपुर में किसान रामकुमार एक कोबरा सांप को खेत से पकड़कर घर लाए और उससे खेलने लगे. सांप ने जीभ समेत कई जगह डंसा, जिससे उनकी दुखद मौत हो गई.

Saharanpur Cobra Snake

राहुल कुमार

• 10:23 AM • 02 Nov 2025

follow google news

सहारनपुर के मोहम्मदपुर गुर्जर गांव से एक दुखद घटना सामने आई है. यहां कोबरा सांप से खेलना एक किसान के लिए जानलेवा साबित हुआ. किसान रामकुमार खेत में दिखे कोबरा को पकड़कर घर ले आए थे और लोगों के मना करने के बावजूद उससे खेलते रहे. इसी दौरान वो सांप को मुंह के पास भी ले जाकर खेलने लगे. सांप ने जीभ समेत कई जगहों पर डंस लिया. इसके बाद उनकी हालत तेजी से बिगड़ गई और अस्पताल में उनकी मौत हो गई.​

यह भी पढ़ें...

खतरनाक सांप से खेलना बना जानलेवा

रामकुमार शुक्रवार को खेत में काम कर रहा था, तभी उसे एक विषैला कोबरा दिखा. बहादुरी दिखाते हुए उन्होंने सांप को पकड़ लिया और घर ले आए. गांववालों ने बार-बार चेताया कि सांप बेहद खतरनाक है, लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं मानी. घर लाकर वह सांप से खेलते रहे और वीडियो भी बनाया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. खेलते हुए कोबरा ने पहले उसके हाथों पर कई जगह डंस लिया, फिर उसे मुंह के पास ले जाते ही सांप ने उसकी जीभ पर भी डस लिया.​

सांप के डंसते ही बिगड़ी तबीयत

कोबरा के डंसने के बाद रामकुमार की तबीयत तुरंत बिगड़ने लगी. परिजन उसे पहले झाड़-फूंक कराने वालों के पास ले गए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. हालत गंभीर होने पर उसे गंगोह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उसका शरीर पूरी तरह सुन्न हो चुका था और ज़हर तेजी से फैल गया था.​

सूचना मिलते ही नकुड़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वन विभाग की टीम ने भी गांव पहुंचकर जानकारी जुटाई और ग्रामीणों को सख्त चेतावनी दी कि किसी भी विषैले जीव-जंतु से छेड़छाड़ न करें, क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकता है. एसपी देहात सागर जैन के अनुसार, किसान को सांप ने कई जगह डंसा, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.​

    follow whatsapp