UP News: बिजनौर की युवती सबिया खान साल 2020 में बहू के तौर पर मुरादाबाद के कटघर के रहने वाले फरमान की पत्नी बनकर आई. मगर निकाह के 5 साल बाद ही अब सबिया खान अपने साथियों को साथ लेकर अपने ससुराल पहुंची और रात के समय ससुराल के गेट पर ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. ससुराल के गेट पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए सबिया खान का वीडियो अब वायरल हो गया है.
ADVERTISEMENT
दरअसल ससुराल के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे ने सब कुछ रिकॉर्ड कर लिया. जिस समय सबिया खान अपने साथियों के साथ ससुराल के गेट पर गोलियां बरसा रही थी, उस समय घर के अंदर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. आस-पास का क्षेत्र भी गोलियां की आवाजों से दहल गया.
दबंग बहू सबिया ने रात 2 बजे की गोलीबारी
बताया जा रहा है कि 14 सितंबर की रात करीब 2 बजे सबिया खान अपने भाई अयान और अन्य साथियों के साथ अपने पति फरमान के घर पहुंची. सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सबिय काली ड्रेस में आई थी. उसने नकाब भी पहन रखा है. पहले वह खूब गाली देती है और इसके बाद वह और उसके साथी दरवाजा पीटते हैं.
इस दौरान जैसे ही अंदर से गेट खुलता है, सबिया हाथ में तमंचा लेकर फायर कर देती है. इस फायरिंग में उसका देवर यानी फरमान का भाई फैजान बाल-बाल बच जाता है. सबिया इस दौरान खूब गोलीबारी करती है. अब घर की दीवार दबंग बहू की दबंगाई की गवाही दे रही हैं.
निकाह के बाद से ही बना हुआ है फरमान और सबिया के बीच विवाद
सबिया खान के पति फरमान ने अब मामले को लेकर पुलिस में तहरीर दी है. उनके मुताबिक, सबिया और उनका निकाह साल 2020 में हुआ था. मगर निकाह के बाद से ही दोनों के रिश्तों में तनाव आ गया. सबिया बिजनौर स्थित अपने मायके चली गई. दोनों के बीच विवाद सुलझाने के नाम पर कई बार सबिया अच्छा पैसा भी ले चुकी है. उनका आरोप है कि उनकी पत्नी सबिया उन्हें अब ब्लैकमेल कर रही है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे केस को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक कुमार रणविजय सिंह ने बताया, जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली, सीओ कटघर और थाना प्रभारी मौके पर जांच के लिए पहुंचे. सबिया खान और उनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को जल्द जेल भेजा जाएगा.
ADVERTISEMENT
