Yash Dayal News: मूल रूप से यूपी के प्रयागराज के रहने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल एक बार फिर मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, अब जयपुर के सांगानेर थाने में उनके खिलाफ एक लड़की ने रेप का केस दर्ज कराया है. लड़की का आरोप है कि क्रिकेट में कैरियर बनाने का झांसा देकर यश ने उसके दो साल तक रेप किया. युवती ने पुलिस को एफआईआर में जो बताया है उसके तहत वो क्रिकेट खेलने के दौरान यश दयाल के संपर्क में आई थी.
ADVERTISEMENT
दो साल पहले लड़की थी नाबालिग
पीड़िता ने बताया है कि दो साल पहले वह नाबालिग थी, तब जयपुर में ही उसकी मुलाकात यश दयाल से हुई थी. इस दौरान आईपीएल का मैच खेलने के लिए यश दयाल जयपुर आए हुए थे. लकड़ी का कहना है कि क्रिकेट में करियर की गाइडेंस देने के बहाने यश दयाल ने उसे होटल बुलाया था. पीड़िता का दावा है कि आईपीएल-2025 में मैच के दौरान सीतापुरा स्थित एक होटल में बुलाकर भी उसका रेप किया गया. पीड़िता ने का दावा है कि जब वह 17 साल की थी तब भी यश ने उसके संग रेप किया था. इन आरोपों के चलते पुलिस ने अब पॉक्सो एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया है.
अभी कुछ दिन पहले भी यश पर लगे थे संगीन आरोप
गौरतलब है कि जुलाई 2025 में गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में एक अन्य युवती ने यश के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. उस मामले में युवती ने यश पर शादी का झांसा देकर आर्थिक, मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था. जिसपर इलाहाबाद ने इस मामले में सुनवाई करते हुए क्रिकेटर यश दयाल की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी. कोर्ट ने कहा था कि कोई व्यक्ति एक-दो दिन तक किसी को मुर्ख बना सकता है, 5 साल तक नहीं.
ADVERTISEMENT
