UP News: उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक, कुंडा रियासत से संबंघ रखने वाले और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भावनी सिंह के बीच विवाद लगातार जारी है. इसी बीच राजधानी लखनऊ में कल रात भानवी सिंह का अपनी बहन से ही विवाद हो गया. दरअसल भानवी सिंह देर रात लखनऊ के सिल्वर ओक अपार्टमेंट अपनी बहन साध्वी सिंह और मां से मिलने पहुंची. मगर उनके लिए घर का दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद वहां खूब हंगामा हुआ.
ADVERTISEMENT
भानवी सिंह के लिए नहीं खुला दरवाजा
जानकारी के मुताबिक, भानवी सिंह कई बार बेल बजाती रहीं, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. उन्होंने काफी देर तक अपार्टमेंट के बाहर खड़े होकर विरोध जताया. घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें भानवी सिंह के साथ एक अन्य महिला भी नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों महिलाएं गेट खुलने का इंतज़ार कर रही हैं, लेकिन अंत में उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा.
मौके पर पुलिस भी पहुंची
बता दें कि भावनी सिंह की बहन साध्वी सिंह ने हंगामा होता देख पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचक मामले को शांत करवाया और भानवी सिंह को वापस भेज दिया. भानवी सिंह की बहन साध्वी सिंह का आरोप है कि राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह लगातार घर पर आकर मां-बाप और उन्हें धमकाती हैं. वह प्रॉपर्टी लेने के लिए भी लगातार धमकियां दे रही हैं.
साध्वी सिंह ने बहन भानवी पर लगाए आरोप
साध्वी सिंह ने बताया कि उनके माता-पिता और दादा ने लखनऊ स्थित अपार्टमेंट सहित अधिकतर संपत्ति उनके नाम कर दी है, जिससे भानवी सिंह नाराज़ हैं. साध्वी का आरोप है कि भानवी पहले भी कई बार उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर चुकी हैं. उन्होंने दावा किया कि भानवी सिंह ने कुछ महीने पहले उनसे मारपीट भी की थी और प्रॉपर्टी को लेकर लगातार दबाव बना रही हैं.
भानवी सिंह का चल रहा है पति राजा भैया और बहन से विवाद
बता दें कि राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह का आपस में कोर्ट केस चल रहा है. राजा भैया और भानवी सिंह ने तलाक मांगा है. भानवी सिंह ने राजा भैया के ऊपर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. भानवी सिंह का आरोप है कि उनके पति राजा भैया के अन्य महिलाओं के साथ संबंध हैं. भानवी सिंह ये भी आरोप लगाती हैं कि राजा भैया का उनके पूरे परिवार पर प्रभाव है. उनकी बहन उनके मां-पिता को अपने पास रखती हैं.
फिलहाल ताजा विवाद संपत्ति को लेकर बताया जा रहा है. आपको ये भी बता दें कि भानवी सिंह बस्ती राजपरिवार से संबंध रखती हैं. भानवी सिंह के इन आरोपों को लेकर राजा भैया की तरफ से अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
ADVERTISEMENT
