UP News: शामली के सीएचसी में तैनात मेडिकल ऑफिसर डॉ दीपक चौधरी के एक बयान से शामली पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. डॉ दीपक कुमार ने पुलिस एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कह दिया कि पुलिस मारती 20 गोली है, लेकिन रिपोर्ट में लिखवाती 1 ही गोली है. डॉक्टर के इस बयान से ऐसा रायता फैला की बाद में खुद डॉक्टर को अपने बयान पर सफाई देनी पड़ी. इस दौरान डॉक्टर ने खुद के दिमागी तनाव का हवाला दिया और कहा कि उनका बयान फेक है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि सीएचसी में तैनात मेडिकल ऑफिसर डॉ दीपक चौधरी के कैंप कार्यालय में 5 लाख की चोरी हुई. पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पाई तो स्वास्थ्य कर्मियों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और धरना-प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान डॉक्टर दीपक चौधरी गुस्से में आ गए और उन्होंने पुलिस एनकाउंटर को लेकर सनसनीखेज दावा कर दिया.
एसपी-सीओ खड़े होकर जबरन रिपोर्ट लिखवाते हैं...
कैमरे के सामने डॉ दीपक चौधरी ने कहा दिया कि पुलिस एनकाउंटर में 20 गोली मारती है. मगर रिपोर्ट में 1 ही गोली लिखवाती है. सीओ से लेकर एसपी तक जबरन रिकॉर्ड में 1 ही गोली दर्ज करवाते हैं. उन्होंने कहा कि हम डॉक्टर इनके चिट्ठे खोल देंगे. डॉक्टर के इस बयान के बाद शामली पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. अब विवाद होने के बाद डॉक्टर ने अपने इस बयान को फेक बता दिया है.
अब डॉक्टर ने दी ये सफाई
अब डॉक्टर डॉ दीपक चौधरी ने अपने बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि उनका जो वीडियो सामने आया है, वह फर्जी है. वह साल 2025 के किसी भी एनकाउंटर केस के पोस्टमॉर्टम टीम में शामिल नहीं हैं. उन्होंने खुद को लिवर और हार्ट की बीमारियों से पीड़ित भी बताया है और कहा है कि उन्हें दिमागी तनाव है.
पुलिस ने ये कहा
इस पूरे मामले को लेकर शामली पुलिस ने प्रेस नोट जारी किया. प्रेस नोट में लिख गया, चोरी के मामले में केस दर्ज किया गया है. डॉक्टर ने जिन 3 लोगों पर आरोप लगाए थे, उनसे भी पूछताछ की गई है. मामले का खुलासा जल्द किया जाएगा. इसी के साथ प्रेस नोट में लिखा गया है कि डॉक्टर दीपक 2025 में हुई किसी भी पुलिस एनकाउंटर के पोस्टमॉर्टम टीम में शामिल नहीं थे. ऐसे में उनके आरोप तथ्यों से परे हैं.
ADVERTISEMENT









