यूपी में गरीब बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा और हॉस्टल, अटल आवासीय योजना के बारे में जानें सबकुछ

Uttar Pradesh News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल आवासीय विद्यालयों (Atal Residential School) का उद्घाटन 23 सिंतबर को वाराणसी में करेंगे. काशी में आयोजित कार्यक्रम…

शिल्पी सेन

• 11:28 AM • 16 Sep 2023

follow google news

Uttar Pradesh News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल आवासीय विद्यालयों (Atal Residential School) का उद्घाटन 23 सिंतबर को वाराणसी में करेंगे. काशी में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी प्रदेश के सभी मंडलों में बने शैक्षिक स्कूलों का विधिवत शुभारंभ करेंगे. श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने के लिए अटल विद्यालय शुरू हुए हैं.

यह भी पढ़ें...

पीएम मोदी देंगे सौगात

बता दें कि 23 को पीएम मोदी इसकी शुरुआत करेंगे, हालांकि पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे या वर्चुअली उद्घाटन करेंगे इसकी औपचारिक घोषणा अभी होनी है. अटल आवासीय विद्यालय यूपी के सभी 18 मंडलों में है जिसमें वाराणसी भी शामिल है. बता दें कि Covid काल में उत्तर प्रदेश में किए गए इस अभिनव प्रयोग में उन बच्चों को शामिल किया गया है, जिनके माता-पिता या उनमें से किसी एक की मौत कोविड से हो गयी थी.उनकी बारहवीं तक की पढ़ाई का पूरा खर्चा ‘अटल आवासीय विद्यालय’ के ज़रिए यूपी सरकार उठाएगी.

मिलेगी मुफ्त शिक्षा और हॉस्टल

देश में अपनी तरह के इस पहले प्रयोग में उन बच्चों को भी शामिल किया गया है, जिनके माता पिता मज़दूरी करते हैं. जिन मजदूरों का श्रमिक कार्ड कम से कम 3 साल पहले बना हो उनके बच्चों को विद्यालय में प्रवेश मिला है. लॉकडाउन में दूसरे राज्यों से यूपी लौटे श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई के लिए अटल आवासीय विद्यालय के तहत एडमिशन की घोषणा की गयी थी. नवोदय विद्यालय के पैटर्न पर ये संचालित होंगे.

हाल ही में यूपी सीएम ने लखनऊ में इसके लाभार्थियों को प्रमाणपत्र दिया था. पर इसका औपचारिक उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे. संसद के विशेष सत्र के अगले दिन पीएम मोदी का ये कार्यक्रम होगा. पीएम वाराणसी में बनने वाले पूर्वांचल के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास की सौगात भी दे सकते हैं.

    follow whatsapp