दिवाली और छठ त्योहारों के मद्देनज़र रेल यात्रियों की भारी भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए नॉर्दर्न रेलवे (Northern Railway) ने कमर कस ली है. यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे ने एक व्यापक एक्शन प्लान लागू किया है. इसके तहत 28 अक्टूबर 2025 तक दिल्ली क्षेत्र के पांच प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री अस्थायी रूप से बंद रहेगी.
ADVERTISEMENT
रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि नई दिल्ली (NDLS) और आनंद विहार (ANVT) स्टेशनों पर भीड़ के पीक 6 घंटे के दौरान सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के मद्देनज़र यह प्रतिबंध लागू रहेगा. इस फैसले की जानकारी यात्रियों को स्टेशन पर पब्लिक अनाउंसमेंट (PA) के ज़रिए दो घंटे पहले दी जाएगी.
चलाई जा रहीं 4718 स्पेशल ट्रेनें
नॉर्दर्न रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि इस साल दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों की संख्या पिछले साल की तुलना में अधिक रहने की संभावना है. खासकर 17 से 27 अक्टूबर के बीच. इस संभावित भीड़ को देखते हुए, रेलवे ने बड़े पैमाने पर तैयारी की है.
रिकॉर्ड स्पेशल ट्रेनें: 19 सितंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 के बीच कुल 4718 स्पेशल ट्रेनों के फेरे चलाए जा रहे हैं. (पिछले साल यह संख्या 3836 थी).
अतिरिक्त सीटें/बर्थ: 27 सितंबर से 31 अक्टूबर 2025 के बीच 270532 अतिरिक्त सीटें/बर्थ तैयार की गई हैं. यह पिछले साल की तुलना में लगभग 22000 अधिक है.
सामान्य कोचों की संख्या बढ़ाई: इस बार सिर्फ सामान्य कोचों में 176409 अतिरिक्त सीटें/बर्थ बढ़ाई गई हैं, जो दर्शाता है कि रेलवे ने आम यात्रियों की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया है.
भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए किए गए हैं ये इंतजाम
रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 'कुंभ' और 'होली' जैसे बड़े आयोजनों से सीख लेते हुए कई विशेष इंतज़ाम किए हैं. यात्रियों की भीड़ को स्टेशन परिसर में व्यवस्थित रखने के लिए होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं. नई दिल्ली स्टेशन के अजमेरी गेट साइड 5896.66 वर्गमीटर और आनंद विहार स्टेशन पर 13,500 वर्गफुट के दो अलग-अलग एरिया को होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं.
होल्डिंग एरिया और गेट्स पर भीड़ की निगरानी के लिए AI-आधारित कैमरे लगाए गए हैं. ये रीयल टाइम में लोगों की गिनती करेंगे, ताकि सही समय पर भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. स्टाफ के बीच साइलेंट कोऑर्डिनेशन के लिए 35 डिजिटल वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल किया जा रहा है. भीड़ प्रबंधन के लिए पार्सल ऑफिस अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. वहां के कर्मचारियों को भीड़ नियंत्रण में लगाया गया है. सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 2,100 अतिरिक्त आरपीएफ जवान तैनात किए गए हैं.
नई दिल्ली स्टेशन पर यात्रियों को तत्काल मदद और जानकारी देने के लिए 10 “मे आई हेल्प यू” बूथ लगाए गए हैं. इन बूथों पर RPF और कमर्शियल विभाग के कर्मचारी तैनात रहेंगे. भीड़ वाले दिनों में मुख्यालय से 120 अधिकारी (58 वरिष्ठ अधिकारी) और दिल्ली क्षेत्र में टिकट बुकिंग, आरक्षण और चेकिंग के लिए 126 अतिरिक्त कर्मचारी तैनात रहेंगे.
ADVERTISEMENT
