पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत, अब जम्मू एयर स्ट्रिप पर किया हमला, भारी गोलीबारी भी की

Jammu airstrip attack: भारत-पाकिस्तान तनाव: जम्मू में रॉकेट हमला, सांबा-कुपवाड़ा में गोलाबारी. आरएसपुरा में ब्लैकआउट, मोबाइल नेटवर्क ठप. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के ड्रोन-मिसाइल हमले को विफल किया.

Jammu attack

यूपी तक

08 May 2025 (अपडेटेड: 08 May 2025, 09:15 PM)

follow google news

Jammu airstrip attack: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. ताजा जानकारी मिली है कि पाकिस्तान की तरफ से जम्मू एयरस्ट्रिप पर रॉकेट हमला हुआ, जबकि सांबा में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी जारी है. स्थिति को देखते हुए जम्मू के आरएसपुरा में ब्लैकआउट लागू किया गया है और सायरन बज रहे हैं. 

यह भी पढ़ें...

जम्मू शहर में मोबाइल नेटवर्क ठप हैं. सतवारी कैंप पर भी हमले की खबर है. कुपवाड़ा में भी पाकिस्तानी गोलाबारी की सूचना है.  गौरतलब है कि 7-8 मई की रात पाकिस्तान ने लुधियाना, चंडीगढ़, अमृतसर सहित भारत के 15 शहरों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सेना ने इसे विफल कर दिया. 

इस तनाव के बीच दोनों देशों की सेनाएं हाई अलर्ट पर हैं. स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है. स्थिति पर भारत सरकार की कड़ी नजर है. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान पर एक और वार, सेना ने दुश्मन का एयर डिफेंस सिस्टम किया तबाह, सियालकोट-लाहौर धुआं-धुआं!

    follow whatsapp