यूपी में पोल्ट्री फार्म खोलने पर 10 साल तक नहीं आएगा कोई बिजली बिल, साथ मिलेंगे ये और बड़े फायदे

Uttar Pradesh Poultry Development Policy 2022: यूपी सरकार कुक्कुट विकास नीति के तहत पोल्ट्री फार्म (मुर्गी पालन) खोलने पर बंपर फायदे दे रही है. योगी सरकार की इस योजना का मकसद मुर्गी पालन को एक बड़े उद्योग के रूप में विकसित करना है. जानें सरकार क्या-क्या फायदे दे रही है.

Uttar Pradesh Poultry Development Policy 2022

यूपी तक

08 Nov 2025 (अपडेटेड: 08 Nov 2025, 01:39 PM)

follow google news

Uttar Pradesh Poultry Development Policy 2022: उत्तर प्रदेश में अगर आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का सपना देख रहे हैं, तो योगी सरकार आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आई है. यूपी सरकार कुक्कुट विकास नीति के तहत पोल्ट्री फार्म (मुर्गी पालन) खोलने पर बंपर फायदे दे रही है. इस योजना के तहत न सिर्फ आपको बिजनेस शुरू करने के लिए आसानी से लोन मिलेगा, बल्कि सरकार उस लोन का ब्याज भरने में भी आपकी मदद करेगी और साथ ही बिजली बिल और जमीन की रजिस्ट्री पर भी भारी छूट देगी.​​

यह भी पढ़ें...

क्या-क्या फायदे मिलेंगे?

योगी सरकार की इस योजना का मकसद मुर्गी पालन को एक बड़े उद्योग के रूप में विकसित करना है. इसके तहत आपको कई तरह की सरकारी मदद मिलेगी:​

ब्याज पर सब्सिडी

अगर आप कमर्शियल लेयर फार्म (अंडे देने वाली मुर्गियों का फार्म) या ब्रॉयलर पैरेंट फार्म (चूजे पैदा करने वाला फार्म) खोलते हैं, तो बैंक से लिए गए लोन पर लगने वाले ब्याज में सरकार 5 सालों तक 7 प्रतिशत की छूट देगी. इसका मतलब है कि आपके लोन का एक बड़ा हिस्सा सरकार भरेगी. आपको कुल लागत का सिर्फ 30% पैसा अपनी जेब से लगाना होगा, बाकी 70% बैंक लोन मिल जाएगा. 

बिजली बिल होगा माफ

आपके पोल्ट्री फार्म पर अगले 10 सालों तक बिजली का कोई बिल नहीं आएगा. 100% बिजली ड्यूटी माफ कर दी जाएगी, जिसका खर्च पशुधन विभाग उठाएगा.

स्टाम्प ड्यूटी में 100% छूट 

फार्म खोलने के लिए जमीन खरीदने या उसे लीज (पट्टे) पर लेने पर लगने वाले स्टाम्प शुल्क में पूरी 100% की छूट मिलेगी, जिससे आपकी शुरुआती लागत काफी कम हो जाएगी.

सरकार कैसे करेगी मदद?

  • इस योजना को पारदर्शी और आसान बनाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं:
  • योजना की निगरानी और आवेदकों की मदद के लिए एक विशेष ऑनलाइन पोर्टल बनाया जाएगा.
  • चुने गए लोगों को बिजनेस चलाने के लिए फ्री में ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वे अपना फार्म सफलतापूर्वक चला सकें.​
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप अपने जिले के पशुपालन विभाग के ऑफिस जाकर या निवेश मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: प्राइमरी टीचर के 5636 पदों पर आवेदन शुरू, 21 जनवरी को होगी परीक्षा, जानें योग्यता और एग्जाम डिटेल्स

 

    follow whatsapp