चाहे जामा मस्जिद विवाद हो या सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मकान से जुड़ा मामला, यूपी का संभल लगातार काफी दिनों से चर्चा में है. इसी क्रम में एक बार फिर मंगलवार को संभल में नया तरह का ऐक्शन देखने को मिला है. संभल में पुलिस प्रशासन ने तीन बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाए गए कब्रिस्तान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है. कब्रिस्तान के मुख्य द्वार से लेकर कब्रिस्तान में बनी हुई कब्रों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया हैय. भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सरकारी जमीन पर कब्रिस्तान बनाकर किए गए अवैध कब्जे को ध्वस्त करने की ये कार्रवाई जब हुई तो ड्रोन कैमरे से आसपास के इलाके में निगरानी भी कराई गई.
ADVERTISEMENT
यह बुलडोजर ऐक्शन संभल सदर कोतवाली इलाके के शेर खा सराय में हुआ. एसडीएम विकास चंद्र, सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह और सीओ आलोक भाटी के साथ राजस्व कर्मियों व पुलिस-RAF-PAC जवानों की टीम टीले वाली मस्जिद के आगे तीन बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाए गए कब्रिस्तान पर पहुंची. इसके बाद सरकारी जमीन पर बने हुए कब्रिस्तान को हटाकर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करने की कार्रवाई की गई.
प्रशासन के मुताबिक नवीन पट्टी की इस सरकारी जमीन पर कई सालों से कब्रिस्तान बनाकर कब्जा किया गया था. इस मामले को लेकर 2 महीने पहले लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर न्यायालय में वाद दर्ज किया गया था. इसके बाद न्यायालय की तरफ से मस्जिद कमेटी को सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए नोटिस दिए गए थे, लेकिन मस्जिद कमेटी ने अपना कोई भी कब्जा होने से साफ इनकार कर दिया.
9 जुलाई को न्यायालय ने नवीन पट्टी की तीन बीघा सरकारी जमीन पर कब्रिस्तान बना कर किए गए अवैध कब्जे को हटाने के लिए आदेश जारी किया था और आज पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर इसे अंजाम भी दिया.
ADVERTISEMENT
