कादिर को पकड़ने में जिस कॉन्स्टेबल सौरभ को लगी गोली, उनके परिवार के लिए नोएडा पुलिस ने जुटा लिए 7516000 रुपये

UP News: शहीद कॉन्स्टेबल सौरभ शामली के रहने वाले थे. बदमाश कादिर के साथी बदमाशों ने उनके सिर पर गोलियां मारी, जिससे उनकी मौत हो गई. सिपाही की मौत ने हड़कंप मचा कर रख दिया है. अब अपने मृतक साथी के लिए नोएडा पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है.

UP News

यूपी तक

• 02:11 PM • 26 May 2025

follow google news

UP News: नोएडा पुलिस के कॉन्स्टेबल सौरभ कुमार की मौत से उनके साथी पुलिसकर्मी गमगीन हैं. 5 साल पहले जिस युवती को सौरभ शादी करके अपनी पत्नी बनाकर लाए थे, उसका रोते-रोते बुरा हाल है. उसे यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि कुछ बदमाशों ने उसके पति को उससे हमेशा के लिए छीन लिया. बुजुर्ग माता-पिता भी बेहाल हैं. उन्होंने जिस बेटे को वर्दी पहनाकर पुलिस में भेजा था, अब उनका वह बेटा ताबूत में लेटकर घर में आ रहा है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल बीती रात नोएडा पुलिस की टीम गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र स्थित नाहल गांव में रेड डालने पहुंची थी. पुलिस को कादिर उर्फ मंटा की तलाश थी. इसके खिलाफ लूट के कई केस नोएडा में दर्ज थे और ये इलाके का हिस्ट्री शीटर था. पुलिस की इस टीम में कॉन्स्टेबल सौरभ भी थे. जैसे ही पुलिस ने कादिर को पकड़ा, उसे बचाने के लिए उसके 8 से 10 साथी आ गए और उन्होंने पुलिस टीम पर पथराव किया और फिर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान गोली सौरभ के सिर पर जाकर लगीं और उनकी मौत हो गई. अब पुलिस को कादिर के साथियों की तलाश हैं और कादिर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में कादिर उर्फ मंटा को पकड़ने गए जिस कॉन्स्टेबल सौरभ को मार दी गई गोली, जानिए उनकी कहानी

मृतक कॉन्स्टेबल को लेकर नोएडा पुलिस ने लिया बड़ा फैसला

बता दें कि अपने शहीद कॉन्स्टेबल सौरभ को लेकर पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने बड़ा फैसला लिया है. नोएडा कमिश्नरेट ने निर्णय लिया है कि कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का हर पुलिसकर्मी, अधिकारी और कर्मचारी शहीद सौरभ के परिवार की मदद करने के लिए अपना एक दिन का वेतन देगा. 

इसी के साथ पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह शहीद सौरभ के परिवार को अपने वेतन में से 1,00,000 रुपये देंगी. इस तरह से नोएडा पुलिस अपने शहीद जवान सौरभ कुमार के परिवार को 75,16,000 रुपये की मदद करेगी.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में कादिर को पकड़ने गई नोएडा पुलिस पर भीड़ ने किया हमला, कॉन्स्टेबल सौरभ को गोली ही मार दी

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मीडिया सेल की तरफ से क्या कहा गया?

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मीडिया सेल की तरफ से कहा गया, हम हमारे शहीद वीर जवान स्वर्गीय आरक्षी सौरभ कुमार के परिवार के प्रति हार्दिक शोक संवेदना व्यक्त करते है. इस दुःखद घड़ी में गौतमबुद्धनगर पुलिस परिवार, शहीद के परिवार के साथ दृढ़ता से खड़ा है. कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के प्रत्येक पुलिस अधिकारी, कर्मचारी द्वारा अपने एक दिन का वेतन और पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह द्वारा अपने वेतन से 1,00,000 सौरभ के परिवार की सहायता के लिए देंगे. शोक संतप्त परिवार की सहायता के लिए कुल 75,16,000 रुपये दिए जाएंगे.

 

    follow whatsapp