UP News: प्रतापगढ़ का कुंडा वैसे तो बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की वजह से चर्चाओं में रहता है. मगर इस बार समाजवादी पार्टी के नेता गुलशन यादव की वजह से भी कुंडा सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सपा नेता गुलशन यादव की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.
ADVERTISEMENT
सपा नेता और गैंगलीडर गुलशन यादव की संपत्ति पर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की गई है. प्रतापगढ़ जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने गुलशन यादव की 7 करोड़ 15 हजार 502 रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त की है. प्रतापगढ़ पुलिस-प्रशासन लगातार गुलशन यादव के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है.
प्लाट पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया
बता दें कि पुलिस ने गुलशन यादव के प्लाट पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया. इस दौरान ढोल-नगाड़ों के साथ मुनादी भी कराई गई. जब्त की जाने वाली संपत्ति में लग्जरी वाहन और आवासीय जमीन शामिल हैं.
यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के तहत की जा रही है. बता दें कि अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें: बात कश्मीर की हो रही थी, बीच में आया राजा भैया वाला सवाल तो गजब का जवाब दे गए अखिलेश यादव
कभी राजा भैया के करीबी थे गुलशन यादव
गुलशन यादव की गिनती कभी राजा भैया के करीबियों में की जाती थी. मगर अब उनकी गिनती सपा चीफ अखिलेश यादव के करीबियों में की जाती है. गुलशन यादव ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव में कुंडा सीट से राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
आपको ये भी बता दें कि गुलशन यादव के खिलाफ गुंडा एक्ट, गैंगस्टर, हत्या का प्रयास, हत्या, लूट, डकैती जैसे कई गंभीर मामलों में केस दर्ज हैं.
ADVERTISEMENT
