UP News: रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. भारतीय रेलवे ने बिहार के गया से देश की राजधानी दिल्ली तक सीधी यात्रा के लिए एक नई और आधुनिक अमृत भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी की शुरुआत की है. यह ट्रेन यूपी के कई स्टेशनों से गुजरती हुई अपने गंतव्य पर पहुंचगी. इस नई अमृत भारत शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को एक किफायती, सुविधाजनक और तेज यात्रा का अनुभव प्रदान करना है. इस नई रेलगाड़ी का उद्घाटन 22 अगस्त 2025 को किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
यह ट्रेन विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी जो बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों से सीधे दिल्ली पहुंचना चाहते हैं. इसमें शयनयान (स्लीपर) और सामान्य श्रेणी के कोच होंगे, जिससे हर वर्ग के यात्री इसका लाभ उठा सकेंगे.
जानें ट्रेन का रूट और समय
उद्घाटन स्पेशल ट्रेन नंबर 03621 गया जंक्शन से दिल्ली जंक्शन तक चलेगी. यह द्विसाप्ताहिक (हफ्ते में दो दिन) सेवा होगी.
गया जं. से प्रस्थान: सुबह 10:50 बजे
महत्वपूर्ण ठहराव: अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑनसोन, सासाराम, भभुआ रोड, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, टुंडला जं., गाजियाबाद जं.
दिल्ली जं. पर आगमन: अगले दिन सुबह 04:30 बजे
यह सेवा गया, डेहरी ऑनसोन, सासाराम और पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जैसे महत्वपूर्ण शहरों को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी, जिससे इस रूट पर यात्रियों को एक नया और बेहतर विकल्प मिलेगा.
ADVERTISEMENT
