अब जनरल बिपिन रावत के नाम से जाना जाएगा मैनपुरी का सैनिक स्कूल, CM योगी ने बदला नाम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार, 6 जनवरी को मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम बदलने की घोषणा की. आपको बता दें कि…

संतोष शर्मा

• 10:05 AM • 06 Jan 2022

follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार, 6 जनवरी को मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम बदलने की घोषणा की. आपको बता दें कि अब ये सैनिक स्कूल देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत के नाम से जाना जाएगा.

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा,

“देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले जनरल बिपिन रावत जी की शहादत को नमन करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम ‘जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल’ करने का निर्णय लिया है.”

CM Office, GoUP

साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक पोस्टर भी जारी किया है जिसमें लिखा है, “अमर शहीद जनरल बिपिन रावत को को समर्पित यह स्कूल युवाओं को सतत प्रेरणा प्रदान करने वाला होगा.”

आपको बता दें कि भारत के पहले CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत अन्य सैन्य कर्मियों की तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर, 2021 को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी.

CM योगी ने किया CDS बिपिन रावत के ‘अंतिम बयान’ का जिक्र, कहा- वह दूरदर्शी सैन्य अधिकारी थे

    follow whatsapp