Muskan Rastogi mother video: मेरठ के ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर में रहने वाले सौरभ को शायद कभी अंदाजा भी नहीं था कि जिस मुस्कान से उन्होंने प्यार किया, उसके लिए घरवालों से लड़े और शादी की, वही उनकी मौत की साजिश रचेगी. मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी. सिर्फ इतना ही नहीं, कत्ल के बाद दोनों ने लाश के टुकड़े किए, उन्हें एक प्लास्टिक के ड्रम में रखा, फिर सीमेंट का घोल डालकर उसे पूरी तरह सील कर दिया ताकि किसी को भनक तक न लगे.
ADVERTISEMENT
जब पुलिस को इस खौफनाक वारदात की जानकारी मिली, तो उनके भी होश उड़ गए. लेकिन इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि मुस्कान के माता-पिता ही अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंचे थे. जब UP Tak की टीम उनके घर पहुंची और उनसे बात की, तो सौरभ के ससुर और आरोपी मुस्कान के पिता फूट-फूटकर रो पड़े. कैमरे के सामने वे इंसाफ की गुहार लगाते दिखे.
उनका कहना था कि उनकी बेटी नशे की आदी थी, और उसने उनके हीरे जैसे दामाद को उनसे छीन लिया. अब वे चाहते हैं कि सौरभ को न्याय मिले और उनकी बेटी को इस जघन्य अपराध के लिए फांसी की सज़ा दी जाए.
ADVERTISEMENT
