Moradabad Crime News: मुरादाबाद जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां मोहम्मद यूसुफ नामक शख्स ने मुरादाबाद के पाकबड़ा स्थित जामिया असानुल बनात गर्ल्स मदरसा के प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मोहम्मद यूसुफ ने आरोप लगाया कि मदरसा प्रशासन ने उनकी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के चरित्र पर झूठे और शर्मनाक आरोप लगाकर उसकी जिंदगी तबाह कर दी. यूसुफ के मुताबिक, उनकी बेटी को बदनाम करने और पढ़ाई से रोकने के लिए साजिश रची गई. इतना ही नहीं अगली कक्षा में प्रवेश देने से पहले वर्जिनिटी (मेडिकल) टेस्ट कराने की शर्त रखी गई.
ADVERTISEMENT
भविष्य बर्बाद करने की दी गई धमकी
परिवार ने जब इसका विरोध किया तो मदरसा प्रबंधन ने बच्ची की टीसी निकालने की धमकी दी. पिता का कहना है कि 500 रुपये अवैध वसूली के बावजूद न तो टीसी दी गई और न ही फीस लौटाई गई. उल्टा उन्हें यह कहकर धमकाया गया कि अगर उन्होंने शिकायत की तो बच्ची का भविष्य बर्बाद कर दिया जाएगा और कोई भी संस्था उसे दोबारा दाखिला नहीं देगी.
मोहम्मद यूसुफ ने रोते हुए कहा- 'वह अपनी जान दे देगी'
मोहम्मद यूसुफ ने रोते हुए कहा, "मेरी बेटी ने किसी का क्या बिगाड़ा था? कुछ लोगों की नफरत और झूठे इल्जामों ने मेरी बच्ची का भविष्य अंधकार में धकेल दिया. अगर न्याय न मिला तो वह अपनी जान दे देगी." परिजनों ने मदरसा द्वारा जारी किए गए टीसी दस्तावेज की प्रति भी अधिकारियों को सौंपी, जिसमें कथित तौर पर मेडिकल टेस्ट का जिक्र है.
मदरसा शिक्षक ने क्या कहा?
मदरसा के शिक्षक मोहम्मद सलमान का कहना है कि 'ऐसा बात जुबान पर लाना मुमकिन ही नहीं है. ऐसा इल्जाम नहीं लगना चाहिए, जिसकी हकीकत कुछ नहीं है. बड़े अफसोस की बात है कि आदमी गुस्से में ऐसा इल्जाम लगा सकता है. सुनकर भी शर्म आती है. इतना गंदा इल्जाम क्यों लगाया है ये उनसे ही पूछिए."
यहां देखें शिक्षक का बयान
इस मामले में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने कहा, "एक व्यक्ति ने एसएसपी को तहरीर दी है, जिसमें गंभीर आरोप लगाए गए हैं. मामले की गहराई से जांच की जा रही है. जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.”
ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम वाले 'दोस्त' का असली चेहरा देखिए... लखनऊ के तौकीर ने 12वीं की छात्रा का सब कुछ यूं किया बर्बाद
ADVERTISEMENT









