पिस्टल लेकर घर में घुसे 2 युवक तभी ‘जिम्मी’ उनसे भिड़ गया, डॉगी के सामने बेबस हुए बदमाश

मेरठ के सिविल लाइन क्षेत्र में घर में पल रहे डॉगी ने डकैती डालने आए बदमाशों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. विजय नगर कॉलोनी में…

उस्मान चौधरी

• 08:10 AM • 16 Jan 2023

follow google news

यह भी पढ़ें...

मेरठ के सिविल लाइन क्षेत्र में घर में पल रहे डॉगी ने डकैती डालने आए बदमाशों के मंसूबों पर पानी फेर दिया.

विजय नगर कॉलोनी में रविवार रात नकाबपोश बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी के घर धावा बोल दिया. बदमाशों ने पिस्टल तान कर घर में घुसने की कोशिश की.

तभी पालतू डॉगी ‘जिम्मी’ बदमाशों से भिड़ गया और उनपर हमलावर हो गया. डॉगी के सामने बदमाशों की एक न चली और उनकी हिम्मत टूट गई.

बदमाशों के घर में घुसने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों बदमाशों में से एक महिला भी थी. 

बदमाशों ने जैसी ही पिस्टल तान कर घर में घुसने की कोशिश की तभी डॉगी जिम्मी उनपर हमलावर हो गया और लगातार जोर से भौकने रहा.

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. डॉगी जिम्मी ने एक बड़ी वारदात होने से बचा लिया.

ये स्टोरी यहां पढ़ें

    follow whatsapp