UP News: लखनऊ का पप्पू गोमती नगर थाना क्षेत्र में स्थित कई घरों में सुबह के समय दूध देने आता था. इस दूध का इस्तेमाल लोग अपने घरों में तो करते ही थे, बल्कि वह इस दूध का इस्तेमाल पूजा में भी करते थे. मगर उन्हें नहीं पता था कि जिस दूध को वह पी रहे हैं या जिस दूध का इस्तेमाल वह धार्मिक कार्यों में कर रहे हैं, उसके साथ पप्पू कुछ ऐसा कर रहा है, जिसे जान किसी को भी घिन आ जाए.
ADVERTISEMENT
दरअसल पप्पू का नाम मोहम्मद शरीफ बताया जा रहा है. पप्पू की एक ऐसी हरकत सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है, जिसके बाद जो लोग पप्पू से दूध लेते थे, उनका गुस्सा सातवें आसमान पर हैं. दरअसल सीसीटीवी वीडियो में पप्पू दूध में थूकता हुआ नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: अबू अंसारी अपना नाम अमित रख लखनऊ की गुंजा गुप्ता को ले गया छांगुर बाबा के पास, आगे की कहानी हिला कर रख देगी
लव शुक्ला के घर दिया थूककर दूध
लखनऊ के गोमती नगर इलाके में रहने वाले लव शुक्ला के घर अक्सर पप्पू ही दूध देने आता था. पप्पू सुबह के समय दूध देने आया. जैसे ही वह लव शुक्ला के घर के दरवाजे पर आया, उसने आस-पास देखा. जब उसे लगा कि उसे देखने वाला कोई नहीं है, तभी उसने दूध में थूक दिया और फिर ये दूध लव शुक्ला को दे दिया.
मगर पप्पू उर्फ मोहम्मद शरीफ की ये हरकत इस बार घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. वीडियो देखने के बाद लव शुक्ला हैरान रह गए. मामला फैला और जिस-जिस के घर पप्पू दूध बेचने आता था, उन घरों में भी हड़कंप मच गया.
लव शुक्ला का कहना है कि वह इस दूध का इस्तेमाल धार्मिक कार्यों में भी करते थे. इसका इस्तेमाल घर में भी किया जाता था. उन्होंने पुलिस से इस मामले में पप्पू उर्फ मोहम्मद शरीफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना की सीसीटीवी वीडियो भी काफी वायरल है.
वीडियो देखिए
ADVERTISEMENT
