UP News: एटा कोर्ट में पुलिस ने मनीषा नाम की महिला को पेश किया. कोर्ट में पेशी के बाद जब मनीषा बाहर आई तो उसका पति और ससुर उसके सामने रो पड़े. मनीषा के 4 मासूम बच्चे भी अपनी मां को लगातार देखते रहे, जैसे कह रहे हो कि मां अब हमारे पास घर आ जाओ. मगर मनीषा कोर्ट में जो बयान देकर आई, उसने सब कुछ साफ कर दिया कि अब आगे मनीषा अपने पति-ससुर और बच्चों के साथ कभी नहीं रहेगी. वह कभी अपने ससुराल नहीं जाएगी. मनीषा अपने बच्चों को भी हमेशा के लिए छोड़ने के लिए तैयार हो गई. दरअसल मनीषा अब अपनी जिंदगी अपने प्रेमी मुकेश यादव के नाम पर चुकी थी.
ADVERTISEMENT
क्या है मनीषा की कहानी?
एटा के अलीगंज क्षेत्र में झकराई नाम का गांव पड़ता है. इस गांव के रहने वाले भूप सिंह की शादी कई साल पहले मनीषा नाम की महिला के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों के 4 बच्चे भी हुए. मनीषा अपने पति, ससुर और बच्चों के साथ रह रही थी. मगर फिर उसकी जिंदगी अचानक बदल गई, क्योंकि उसकी जिंदगी में बदायूं के मुकेश यादव की एंट्री हो गई.
मनीषा की माने तो कुछ साल पहले सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती मुकेश यादव से हुई. वह बदायूं का रहने वाला था. दोनों में बात होने लगी. फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों एक-दूसरे के प्यार में ऐसा डूबे की पिछले दिनों अचानक मनीषा अपना सब कुछ छोड़ घर से फरार हो गई.
कोर्ट में मनीषा ने लगाया पति पर सनसनीखेज आरोप
मनीषा के पति भूपसिंह ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने महिला को बरामद कर लिया और उसे कोर्ट में पेशी के लिए ले आई. मगर कोर्ट ने मनीषा ने अपने पति को लेकर अलग ही कहानी सुनाई, जिसे सुन सब चौंक गए. मनीषा ने कोर्ट में बताया कि उसका पति शराब पीता है और उसके साथ मारपीट करता है. उसने ये भी कहा कि उसका पति रात में अनजान लोगों को उसके कमरे में ले आता है और उससे जबरन उनके साथ संबंध बनाने को कहता है. इसलिए अब वह अपने प्रेमी मुकेश यादव के साथ ही रहना चाहती है. बता दें कि इस दौरान मनीषा ने साफ कह दिया कि वह अपने बच्चों को भी अपने साथ नहीं लेकर जाएगी.
बता दें कि इस दौरान मनीषा का पति, ससुर और बच्चे मनीषा को देखकर रोते रहे. इस दौरान अपने बच्चों को देखकर भी मनीषा का मन नहीं पिघला. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT









