लेटेस्ट न्यूज़

पति रात में अजनबी से संबंध बनाने को कहता... प्रेमी के लिए 4 बच्चों को छोड़ने वाली मनीषा ये क्या बोल रही!

देवेश सिंह

एटा में चार बच्चों की मां मनीषा एक दिन घर छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई. मनीषा के पति भूपसिंह ने ने उसके गायब होने की शिकायत की. पुलिस ने खोजबीन कर मनीषा को बदायूं जिले से बरामद किया. पूछताछ में मनीषा ने बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ खुश है. इस दौरान मनीषा ने पति पर कई आरोप भी लगाए.

ADVERTISEMENT

mother left her children for her lover
mother left her children for her lover
social share

उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां चार बच्चों की मां मनीषा एक दिन घर छोड़कर अचानक फरार हो गई. मनीषा के पति भूपसिंह ने ने उसके गायब होने की शिकायत की. पुलिस ने खोजबीन कर मनीषा को बदायूं जिले से बरामद किया. लेकिन जब मनीषा को कोर्ट में पेश किया गया तो उसने अलग ही कहानी सुनाई. मनीषा ने बताया कि वह बांदा में अपने प्रेमी मुकेश यादव के साथ रह रही थी. मनीष ने आरोप लगाया कि उसका पति शराब पीकर मारपीट और जुआ खेलता है. मनीषा ने ये भी आरोप लगाया कि उसका पति रात में अजनबी लोगों को घर बुलाकर उससे जबरन संबंध बनाने को मजबूर करता था. मनीषा ने कोर्ट में कहा कि वह अब अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है. साथ ही उसने अपने चार बच्चों को भी अपने साथ ले जाने से इनकार कर दिया है.

यह भी पढ़ें...