बेटी की शादी से पहले दामाद संग भागने वाली अलीगढ़ की सास सपना देवी की सामने आई लेटेस्ट लोकेशन

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में दामाद राहुल के साथ घर छोड़कर भागने वाली सपना देवी की के मामले ने हर किसी को हैरान कर दिया था.

Aligarh Viral Love Story Update

यूपी तक

• 07:09 PM • 09 Jun 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में दामाद राहुल के साथ घर छोड़कर भागने वाली सपना देवी की के मामले ने हर किसी को हैरान कर दिया था.  सपना और राहुल की ये लव स्टोरी कई दिनों तक सोशल मीडिया पर वायरल रही. फरार होने के करीब 10 दिन बाद राहुल और सपना को पुलिस ने पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने सास-दामाद की जोड़ी को छोड़ दिया था. लेकिन सपना के परिवार वाले उसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया. हालांकि लोगों की उत्सुकता अभी भी इस खबर में बनी हुई है. लोग जानना चाहते हैं कि सपना और राहुल कहां हैं?

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला

यह कहानी अलीगढ़ के मडराक क्षेत्र के मनोहरपुर कायस्थ गांव से शुरू हुई, जहां जितेंद्र ने अपनी बेटी की शादी दादों गांव के राहुल से तय की थी. शादी की तारीख 16 अप्रैल को होनी थी, और घर में बरात की तैयारियां चल रही थीं. लेकिन 6 अप्रैल को एक अजीब घटना ने सभी को सकते में डाल दिया. जितेंद्र की पत्नी सपना देवी अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ अचानक गायब हो गईं. इस घटना ने परिवार और गांव वालों के बीच सनसनी फैला दी.
  

दस दिनों तक दोनों का कोई पता नहीं चला. लेकिन 16 अप्रैल को पुलिस ने बिहार से उन्हें हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान सपना ने दावा किया कि उसका पति जितेंद्र उसे मानसिक रूप से तंग करता था और वह राहुल के साथ ही रहना चाहती है. इतना ही नहीं, दोनों के बीच शादी की बात भी सामने आई. लेकिन, पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों को रिहा कर दिया, क्योंकि उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला.

 

 अभी कहां हैं सपना और राहुल?

रिहाई के बाद राहुल ने सपना को अपने गांव मछरिया ले जाने की कोशिश की. लेकिन वहां के लोगों और परिवार वालों ने इस रिश्ते का कड़ा विरोध किया. न तो सपना का परिवार और न ही राहुल का परिवार इस जोड़ी को अपनाने को तैयार था. सामाजिक कलंक के डर से गांव में रहना मुश्किल हो गया. ऐसे में राहुल सपना को लेकर गुजरात चला गया. क्योंकि राहुल पहले से ही गुजरात में नौकरी करता था.  अब तक की जानकारी के मुताबिक, दोनों गुजरात में रह रहे हैं और एक नई शुरुआत की कोशिश कर रहे हैं.

    follow whatsapp