पूर्वी उत्तर प्रदेश की एक बड़ी शैक्षिक और कृषिगत जरूरत को पूरा करने के लिए कुशीनगर में निर्माणाधीन महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का काम तेजी पर है. रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद विश्वविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया. सीएम योगी ने यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष जाहिर किया है.
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने अधिकारियों और कार्यदायी संस्था को युद्ध स्तर पर प्रयास करने का निर्देश दिया है. सीएम ने लक्ष्य दिया है कि जुलाई 2026 के सत्र से विश्वविद्यालय में पढ़ाई का काम शुरू किया जा सके, इसे ध्यान में रखकर काम करना है.
जुलाई 2026 से पढ़ाई शुरू करने की तैयारी
बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के बाद कुशीनगर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध धर्मगुरु भदंत ज्ञानेश्वर को श्रद्धांजलि देने के बाद सीधे विश्वविद्यालय पहुंचे. सीएम ने कहा कि कार्यदायी संस्था ने बिल्डिंग का निर्माण अक्टूबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है, लेकिन उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य को उससे पहले ही पूरा किया जाए.
सीएम योगी का स्पष्ट निर्देश है कि जुलाई 2026 तक प्रवेश पूर्ण कर लिया जाए, ताकि अगस्त-सितंबर 2026 में विश्वविद्यालय में नियमित पढ़ाई का काम शुरू हो सके. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए.
पूर्वी यूपी के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस विश्वविद्यालय को पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए एक बड़ी और महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया. सीएम योगी ने कहा कि महात्मा बुद्ध के नाम पर कुशीनगर में बन रहा यह कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगा. यह डबल इंजन सरकार की तरफ से अन्नदाता किसानों के लिए उपहार है.
सीएम योगी ने कहा कि कुशीनगर और आसपास का क्षेत्र कृषि की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है. यहां भरपूर उर्वरा भूमि और पर्याप्त जल संसाधन मौजूद है. यह विश्वविद्यालय यहां के अन्नदाता किसानों, औद्यानिक फसल उगाने वालों और गन्ना उपजाने वालों की समृद्धि के लिए मील का पत्थर साबित होगा. सीएम योगी ने कहा कि यह विश्वविद्यालय किसानों की समृद्धि का माध्यम बनेगा और क्षेत्र के नौजवानों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा.
इस निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद विजय कुमार दूबे समेत अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे.
ADVERTISEMENT









