UP News: माता-पिता अपने बच्चों को शिक्षक के भरोसे स्कूल भेजते हैं. शिक्षक के ऊपर उन्हें बच्चों की सुरक्षा और अच्छी शिक्षा का भरोसा रहता है. मगर यूपी के कौशांबी में सरकारी हेड मास्टर ने जो शर्मनाक करतूत की है, उसने सभी को सकते में डाल दिया है.
ADVERTISEMENT
यहां सरकारी हेड मास्टर के ऊपर छात्राओं ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. आरोप है कि सरकारी शिक्षक सरकार से मिले टैबलेट में अश्लील वीडियो दिखाता है. प्राइवेट पार्ट पर टच करता है. जैसे ही ये बात छात्राओं के परिजनों को पता चली, वह भड़क गए और उन्होंने आरोपी शिक्षक की पिटाई कर डाली. अब परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की है और पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है.
नंदलाल सिंह की करतूत से सभी हैरान
ये पूरा मामला मंझनपुर कोतवाली के विकास खंड सरसावा के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय से सामने आया है. यहां सरकार की तरफ से बच्चों को पढ़ाने के लिए टैबलेट आया. मगर यहां के हेड मास्टर नंदलाल उसका गलत इस्तेमाल करने लगे.
स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं का आरोप है की उनके हेड मास्टर नंदलाल सिंह काफी दिनों से सरकारी टैबलेट पर उनको अश्लील वीडियो दिखाते हैं. छात्राओं का आरोप ये भी है कि वह प्राइवेट पार्ट भी टच करते है.
छात्राओं के साथ की मारपीट
छात्राओं का आरोप है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो शिक्षक ने उनके साथ मारपीट भी की. जब छात्राएं परेशान हो गईं तो उन्होंने अपने-अपने परिजनों को ये बात बताई. बता दें कि परिजन स्कूल पहुंच गए और उन्होंने हेड मास्टर की पिटाई कर दी. परिजनों ने हेड मास्टर के खिलाफ मंझनपुर कोतवाली में लिखित शिकायत की जिस पर पुलिस ने तत्काल सुसंगत धाराओं में हेड मास्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर सदर डीएसपी शिवांक सिंह ने बताया, विकासखंड सरसावा के हेड मास्टर पर आरोप लगा है. आरोप है कि टैबलेट पर वीडियो दिखाते हैं. केस दर्ज कर लिया गया है. कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT
