सर्दी हो रही जानलेवा…हार्ट और ब्रेन अटैक से UP के एक ही शहर में 24 घंटे के भीतर 25 मौतें

उत्तर भारत के दूसरे इलाकों की तरह कानपुर में भी शीत लहर का बहुत तेजी से प्रकोप बढ़ रहा है. इसी वजह से हृदय रोगों…

सिमर चावला

• 09:44 AM • 06 Jan 2023

follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर भारत के दूसरे इलाकों की तरह कानपुर में भी शीत लहर का बहुत तेजी से प्रकोप बढ़ रहा है.

इसी वजह से हृदय रोगों (Heart Diseases) की समस्या बढ़ रही है.

गुरुवार को कानपुर के हृदय संस्थान में 723 मरीज इलाज कराने पहुंचे.

इनमें से 40 से ज्यादा मरीजों की हालत गंभीर पाई गई. एहतियातन उन्हें तुरंत भर्ती कराया गया.

39 मरीजों का ऑपरेशन भी करना पड़ा,मरीजों की एंजियोग्राफी कराई गई.

7 लोगो की इलाज के दौरान मौत हो गई,वहीं 15 मरीजों ने हस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया.

एक्सपर्ट के मुताबिक ठंड दिल और दिमाग दोनों पर भारी पड़ रही है.

यहां पढ़ें पूरी खबर

    follow whatsapp