UP Weather Update: दीपावली और छठ पूजा के बाद यूपी में हल्की ठंड का असर अब दिखना शुरू हो चुका है. सुबह की तीखी धूप का असर भी अब कम होने लगा है. वहीं तापमान में गिरावट दिखनी शुरू हो चुकी है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने लेटेस्ट अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज मौसम बिल्कुल सामान्य रहने वाला है. जबकि लखनऊ के कुछ इलाकों में हल्की धुंध छाई रहने वाली है.वहीं अगले कुछ दिनों तक रात के पारे में गिरावट देखने को मिल सकती है.
ADVERTISEMENT
9 नवंबर तक के मौसम का हाल
मौसम विभाग की लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, यूपी में बारिश की संभावना अब खत्म हो गई है. सोमवार को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. दिन के समय धूप निकलने से मौसम सामान्य और आरामदायक रहेगा, लेकिन सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंड का एहसास होना शुरू हो जाएगा. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, पिछले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 6 से 8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे तापमान अब सामान्य के करीब पहुंच गया है.
यूपी में हवाओं का दौर बदल चुका है. प्रदेश में अब पछुआ हवाएं चल रही है. जिसके कारण अलग-अलग जिलों में अधिकतम तापमान में उछाल आएगा. बात करें 4 नवंबर की तो इस दिन भी मौसम विभाग ने प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. इसी तरह 5 और 6 नवंबर को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार जताए गए हैं. 7 और 9 नवंबर को प्रदेश में मौसम साफ रहने की उम्मीद है.बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बने गंभीर चक्रवाती तूफान मोंथा के प्रभाव के समाप्त होने के बाद अब उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क और साफ रहने की संभावना है.
ADVERTISEMENT









