X Ray Technician Arpit Singh Interview: उत्तर प्रदेश में इन दिनों एक्स रे टेक्नीशियन अर्पित सिंह नामक एक युवक की चर्चा है. अर्पित सिंह नाम की चर्चा ने तब जोर पकड़ा जब सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक तस्वीर और काफी सारे न्यूज आर्टिकल्स इस नाम के साथ शेयर करते हुए सूबे की योगी सरकार पर निशाना साधा. गजब तब हुआ जब पता चला कि अर्पित सिंह के नाम पर 6 जिलों में नौकरी हो रही थी. अब तक 3 करोड़ से अधिक की तनख्वाह अर्पित सिंह के नाम से 6 जिलों से निकाली जा चुकी है. मामला पकड़ में आया तो लखनऊ के वजीरगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई. विभागीय जांच जारी है. इस बीच यूपी Tak ने 'असली' अर्पित सिंह को ढूंढ निकाला है. हमने अर्पित सिंह से खास बातचीत की है.
ADVERTISEMENT
नीचे शेयर किए गए वीडियो में देखें अर्पित ने अपने पक्ष में क्या-क्या कहा
क्या है स्वास्थ्य विभाग में एक-रे टेक्नीशियन के पद पर हुई भर्ती का गड़बड़झाला, किस पर हुई FIR, और कौन-कौन है रडार पर, आइए आपको विस्तार से बताते हैं.
सपा सरकार के दौरान निकली थी भर्ती
यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान साल 2015 के आखिरी में स्वास्थ्य विभाग में 403 पदों पर एक्स-रे टेक्नीशियन की भर्ती निकाली गई. 25 मई 2016 को इस भर्ती के तहत सभी पदों पर एक्स-रे टेक्नीशियन को चयनित किया गया. 9 साल बाद इसी एक्सरे टेक्नीशियन की भर्ती में गड़बड़झाला पकड़ में आया है. यह गड़बड़झाला विभाग के ही मानव संपदा पोर्टल के जरिए पकड़ में आया.
चयनित अभ्यर्थियों की सूची में 80 नंबर पर आगरा के रहने वाले अर्पित सिंह का चयन हुआ. इनके पिता का नाम अनिल कुमार सिंह, पता सी 22 प्रताप नगर शाहगंज आगरा और रजिस्ट्रेशन नंबर 5090041299 था. आगरा के रहने वाले अर्पित सिंह वर्तमान में हाथरस की मुरसान सीएचसी में एक्स-रे टेक्नीशियन के पद पर तैनात हैं. इसी अर्पित सिंह के नाम पता वाले छह अर्पित सिंह उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में एक्स-रे टेक्नीशियन की नौकरी कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
