पत्नी लक्ष्मी यादव ने कर रखा था तलाक का केस, कोर्ट में सुनवाई के लिए आई तो पति संतोष के सिर चढ़ गया खून!

UP News: यूपी के संत कबीर नगर में संतोष यादव ने तहसील परिसर में अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ बड़ा कांड कर डाला. जिस समय वारदात हुई, दोनों का मासूम बेटा भी वहां मौजूद था.

Sant Kabir Nagar news

आलमगीर

• 03:47 PM • 30 Jul 2025

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां तहसील परिसर में ही एक पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. तहसील परिसर में पति लगातार पत्नी को चाकू मारता रहा. परिजन महिला को लेकर अस्पताल भी गए. मगर उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

जिस तरह से तहसील परिसर में हत्याकांड को अंजाम दिया गया, उसे देख लोगों की चीख तक निकल गईं.
बताया जा रहा है कि महिला का अपने पति से तलाक केस चल रहा है. वह तहसील परिसर में तारीख देखने आई थी. मगर वहां उसका पति उसका इंतजार कर रहा था और उसने सभी के सामने महिला की हत्या कर डाली.

संतोष यादव ने पत्नी लक्ष्मी को क्यों मारा?

ये पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के मेहदावल तहसील से सामने आया है. सिद्धार्थ नगर जिले की रहने वाली लक्ष्मी की शादी साल 2017 में संत कबीर नगर  जिले के थाना दधारा क्षेत्र के रहने वाले संतोष यादव से हुई थी. संतोष ट्रक चलाने का काम करता था. 

परिजनों के मुताबिक, संतोष शराब पीता था. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच रिश्ते खराब थे. इसी बीच दोनों के एक बच्ची भी हुई. मगर दोनों के रिश्ते खराब ही रहे. इसके बाद पत्नी लक्ष्मी ने पति से अलग होने का फैसला लिया और कोर्ट में तलाक का केस फाइल कर दिया.

पत्नी को देखते ही कर दिया हमला

कोर्ट केस की आज तारीख लगी थी. लक्ष्मी तहसील परिसर में पहुंची थी. मगर वहां पहले से ही संतोष यादव मौजूद था. वह मौके का इंतजार कर रहा था. जैसे ही उसने पत्नी को देखा, वैसे ही उसने चैंबर में पत्नी के ऊपर हमला कर दिया और धारदार हथियार से उसपर कई वार कर दिए. बताया जा रहा है कि पति ने पत्नी को 3 बार चाकू मारे हैं.

मौके पर मौजूद लोगों ने संतोष यादव को पकड़ लिया. महिला को फौरन इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

6 साल की मासूम के सामने ही मां को मार डाला

जिस समय संतोष यादव ने पत्नी लक्ष्मी पर हमला किया, उस समय महिला के साथ उसकी 6 साल की मासूम भी थी. मासूम के सामने ही उसके पिता ने उसकी मां को मार डाला. 

पुलिस ने ये बताया

अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने इस पूरे मामले को लेकर कहा, पुलिस को सूचना मिली की पति ने अपनी पत्नी को मारा है. मौके पर फौरन पुलिस पहुंची. तहसील परिसर का मामला था. महिला का अपने पति से विवाद चल रहा था. वह केस की पैरवी के लिए आई थी. पति ने चाकू से अपनी पत्नी पर वार किया था. महिला की मौत हो गई है. आरोपी पति संतोष यादव को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पीड़ित परिवार की तरफ से आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया जा रहा है.

    follow whatsapp