गोंडा में रिजवान ने पत्नी माजिया को प्रेमी सर्वेश पांडे के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखा, फिर कर दिया ये कांड

Gonda Crime News: गोंडा, उत्तर प्रदेश में एक पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर फावड़े से हमला किया, जिसमें प्रेमी की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू की.

सांकेतिक तस्वीर.

अंचल श्रीवास्तव

• 07:27 PM • 07 May 2025

follow google news

Gonda Crime News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि यहां एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखकर गुस्से में फावड़े से हमला कर दिया. इस हमले में पत्नी का प्रेमी मौके पर ही मारा गया, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है.

यह भी पढ़ें...

यह घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के खोरासा गांव के पास हुई. जानकारी के अनुसार, आरोपी रिजवान अपनी 26 वर्षीय पत्नी माजिया के साथ एक निजी स्कूल के निकट रहता था. घटना की रात रिजवान घर पर नहीं था, तभी माजिया का 36 वर्षीय प्रेमी सर्वेश पांडे उर्फ गुड्डू उससे मिलने पहुंचा. कुछ समय बाद जब रिजवान लौटा, तो उसने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया.

गुस्से में रिजवान ने उठाया ये कदम

गुस्से से आगबबूला रिजवान ने पास रखा फावड़ा उठाया और दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हिंसक हमले में सर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माजिया को गंभीर चोटें आईं. परिजनों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया. 

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रिजवान को हिरासत में ले लिया. अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया कि वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. इस घटना ने स्थानीय समुदाय में सनसनी फैला दी है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. 

    follow whatsapp