फतेहपुर में अब 50 साल की दादी अपने समधी संग हुई फरार, दोनों के बीच चल रहा था चक्कर, कहां गए हैं दोनों?

Fatehpur News: फतेहपुर से सामने आया अजीबोगरीब मामला. 50 साल की दादी अपने समधी संग ₹3 लाख नकद और ₹15 लाख के जेवर लेकर फरार. प्रेम प्रसंग का खुलासा, पुलिस तलाश में जुटी.

Fatehpur News

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से अभी तक तो ये खबरें आ रही थीं कि महिलाएं अपने प्रेमी के संग फरार हो रही हैं. मगर अब फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के सातों धरमपुर गांव से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां गांव की 50 वर्षीय महिला अपने समधी (बेटी के ससुर) के साथ फरार हो गई. बताया जा रहा है कि महिला तीन लाख रुपये नकदी और जेवरात लेकर फरार हुई है. महिला का उसके समधी से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. भागी हुई महिला के तीनों बच्चे विवाहित हैं और वह खुद भी दादी बन चुकी है. फरार महिला और उसके समधी की तलाश जारी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

यह भी पढ़ें...

परिजनों के मुताबिक दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था. परिजनों का आरोप है कि महिला जाते समय घर से तीन लाख रुपये नकद और करीब 15 लाख रुपये के जेवरात भी साथ ले गई है. हैरानी की बात यह है कि महिला के तीनों बच्चे विवाहित हैं और खुद वह भी दादी बन चुकी है. पीड़ित परिवार का कहना है कि जब इस संबंध में कोई कार्रवाई करने की बात कही जाती थी तो 50 साल की महिला द्वारा उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जाती थी. परिजन ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक (एसपी) से की है. फिलहाल असोथर पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार महिला व समधी की तलाश जारी है. 

पीड़िता की बहू सोनम देवी ने बताया कि उनकी सास समधी संग फरार हो गई है. सोनम के अनुसार, उनके ससुर ने जो खेत बेचा था उसकी रकम लेकर सास फरार हो गई है. सोनम और उसकी पति ने अब एसपी से मामले में कार्रवाई की मांग की है. 

ये भी पढ़ें: दिन में श्मशान घाट में पार्क की गाड़ी... महिला संग अर्धनग्न अवस्था में मिला BJP नेता राहुल वाल्मीकि, फिर ये हुआ

    follow whatsapp