बांदा में अयान और असद ने सतीश यादव को जमकर पीटा, पेट में चाकू घोंपा... वजह आपको चौंका देगी

Banda News: बांदा में असद और अयान नामक दो लड़कों ने सतीश यादव की जमकर पिटाई की. घटना की वजह आपको चौंका देगी.

Banda Crime News

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा में अयान और असद नाम के युवकों की सरेआम गुंडई देखने को मिली है. आरोप है कि दोनों दबंग युवकों ने महज रास्ते से हटने के लिए कहने पर सतीश यादव नमक युवक को ऐसी खौफनाक सजा दे दी जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. सतीश कभी इस सजा को जीवन भर नही भूल पाएगा. दबंग युवकों ने पहले तो जमकर मारपीट की. इसके बाद पेट में चाकू घोंपकर उसे बुरी हालत में कर दिया. परिजनों ने उसे जिला अस्पताल के भर्ती कराया है, जहां अब उसका इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें...

यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां सतीश यादव नाम का युवक बाइक से दुकान पर पहुंचा था. वहां दो युवक अयान और असद सड़क पर ही खड़े हुए थे. दुकान मालिक के मुताबिक, सतीश ने उन्हें रास्ते से हटने के लिए कहकर अपनी बाइक खड़ी करने की बात कही. आरोप है कि बस इतने में दोनों युवक भड़क गए, उन्होंने सतीश को पहले कॉलर पकड़कर जमकर मारा. फिर पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

बांदा के DSP राजीव प्रताप ने कहा, "शहर कोतवाली क्षेत्र के एक स्कूल के पीछे दो युवकों ने रास्ते से न हटने और साइड न देने को लेकर एक युवक के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे युवक के पेट के चोट आई है. युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है."

ये भी पढ़ें: अलीगढ़ के जफर ने 2 नाबालिग लड़कियों को 8 दिन तक होटल के कमरे में बनाया बंधक, पूरा केस आपको सन्न कर देगा 

    follow whatsapp