UP Weather Forecast: पूरे उत्तर भारत में इन दिनों मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सर्दी के सितम के बाद पिछले दिनों ठंड से कुछ राहत मिली. लेकिन अब ये ज्यादा समय तक नहीं रहने वाली. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सोमवार से ही ठंड का कहर बढ़ने वाला है. बृहस्पतिवार से शुरू होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण कुछ राहत मिलने के आसार हैं, लेकिन उससे पहले सर्दी और बढ़ेगी.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग ने रविवार को यूपी के कई जिलों घने कोहरे (Dense Fog) के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. इन जिलों में कानपुर, लखनऊ, रायबरेली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हरदोई, नोएडा शामिल हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, 14 जनवरी से ही ठंड का सितम जारी हो जाएगा. वहीं, मकर संक्रांति के बाद भीषण ठंड का अलर्ट है, जो आगामी एक हफ्ते तक जारी रह सकता है. जनवरी के आखिरी हफ्ते में फिर धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला वापस होगा और मौसम उसी स्थिति में आ जाएगा जिस अवस्था में वर्तमान समय में ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक मकर संक्रांति से उत्तर प्रदेश में और ठंड बढ़ जाएगी.
बता दें कि उत्तर भारत के मौसम में राहत की वजह पश्चिमी विक्षोभ रहा, जो अब जा चुका है. इसके साथ ही एक बार फिर ठंड बढ़ रही है.पश्चिमी सामान्य प्रवाह के बीतने के साथ उत्तर-पश्चिम भारत में उत्तर और उत्तर-पश्चिमी बर्फीली ठंडी हवाओं का प्रवाह फिर से शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, 17-18 जनवरी को भारत के उत्तरी-पश्चिमी और मध्य इलाके में न्यूनतम तापमान में करीब दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज किए जाने की संभावना है. वहीं दिल्ली समते उत्तर भारत के कई राज्यों में इस दौरान शीतलहर चलने की संभावना है.
भाषा इनपुट के साथ
संभल: मायावती के बर्थडे पर केक की मची लूट, आयोजक हटने का कहते रहे, लूटने वाले लूटते रहे
ADVERTISEMENT
