UP News: शाहजहांपुर एसडीएम पद पर तैनात आईएएस अधिकारी रिंकू सिंह राही की एक वीडियो जबरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. वायरल वीडियो में वह वकीलों के सामने उठक-बैठक लगाते हुए दिखाई दे रहे थे. इसी बीच अब रिंकू सिंह राही को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि आईएएस अधिकारी रिंकू सिंह राही का ट्रांसफर कर दिया गया है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि उनका ट्रांसफर इस विवाद से जुड़ा हुआ है या फिर ये एक सामान्य प्रशासनिक फेरबदल है.
क्यों लगाई थी एसडीएम ने वकीलों के सामने उठक-बैठक?
रिंकू सिंह शाहजहांपुर के पुवायां में एसडीएम के पद पर तैनात थे. दरअसल ये पूरा विवाद तब शुरू हुआ, जब एसडीएम ने एक वकील से उठक-बैठक लगवा दी. दरअसल एसडीएम निरीक्षण के लिए निकले थे. तभी वहां उन्हें एक वकील टॉयलेट के बाहर गंदगी करते हुए दिखा. इसे देख एसडीएम भड़क गए और वकील से वही उठक-बैठक लगवा दी.
इस घटना के बाद वकील भड़क गए. वह धरने पर बैठ गए. मामले को शांत करने के लिए एसडीएम ने वकीलों के सामने उठक-बैठक लगा दी. इस दौरान उन्होंने वकीलों से माफी भी मांगी.
जानिए रिंकू सिंह के बारे में जिनको मारी गईं थी 7 गोलियां
रिंकू सिंह काफी दबंग माने जाते हैं. साल 2009 में वह यूपी के मुजफ्फरनगर में समाज कल्याण विभाग में अधिकारी थे. इस दौरान उन्होंने 83 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश कर दिया था. इस सच्चाई के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था और वह कई लोगों के निशाने पर आ गए थे.
बता दें कि इसके बाद रिंकू सिंह के ऊपर हमला कर दिया गया था. इस दौरान उन्हें 7 गोलियां मारी गईं थी. मगर उनकी जान बच गई थी. उस दौरान रिंकू सिंह ने कहा था कि अगर ईमानदारी से काम करेंगे तो भगवान भी साथ होगा.
रिंकू सिंह और इस मामले को लेकर पूरी वीडियो देखिए
ADVERTISEMENT
