रामपुर में हिस्ट्रीशीटर की हत्या, चाचा और भाइयों ने लाठी-डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाट

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur News) में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. रामपुर में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश…

अकरम खान

• 01:56 PM • 20 Nov 2023

follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur News) में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. रामपुर में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश की धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई है. मृतक हिस्ट्रीशीटर का नाम विनोद कश्यप है जिस पर काफी मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं. वहीं रविवार देर रात हिस्ट्रीशीटर के चाचा और उसके भाइयों ने धारदार हथियार और लाठी डंडों से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में मृतक के परिजन की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस मे मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें...

रामपुर में हिस्ट्रीशीटर की हत्या

बता दें कि रामपुर की कोतवाली मिलक क्षेत्र के खाता चिन्तामन गांव का रहने वाला विनोद कश्यप (35) अविवाहित था. वह गांव से बाहर श्मशान घाट के समीप बने एक कमरे में सोता था. रविवार की रात 10 बजे उसका चाचा आंगनलाल, चचेरे भाई काकुल और कपिल से नाली को लेकर झगड़ा हो गया था. विनोद का अपने चाचा आंगनलाल से और चचेरे भाइयों से नाली को लेकर विवाद चल रहा था. पिछले दो-तीन दिनों से इसी को लेकर देर रात विनोद के चाचा आंगनलाल और चचेरे भाईयो ने विनोद की धारदार हथियार से हत्या कर मौत के घाट उतार दिया.

 भाइयों ने लाठी-डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाट

बरहाल इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने मृतक के चाचा और मृतक के चचेरे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है. पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि,’ चिन्तामन गांव का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर विनोद कश्यप की धारदार हथियार से हत्या कर दिया गया. इसमें परिजनों द्वारा उसके सगे चाचा उनके पुत्रों और चाचा के साले के ऊपर आरोप लगाते हुए अभियोग पंजीकृत किया गया है. अभी पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और शीघ्र ही अभियुक्त की गिरफ्तारी की जाएगी.’

    follow whatsapp