हमीरपुर: महिला पहलवान ज्योति ने पुरुष कुश्तीबाज को 14 सेकंड में उठाकर पटका, वीडिया वायरल

आमिर खान की फिल्म दंगल का एक मशहूर डायलॉग है कि ‘म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के’. पहलवान ज्योति ने हमीरपुर के एक अखाड़े…

नाहिद अंसारी

• 10:42 AM • 09 Nov 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

आमिर खान की फिल्म दंगल का एक मशहूर डायलॉग है कि ‘म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के’.

पहलवान ज्योति ने हमीरपुर के एक अखाड़े में इस डायलॉग को हकीकत में उतार कर दिखा दिया है.

हमीरपुर में सिर्फ 14 सेकंड में महिला पहलवान ज्योति ने पुरुष पहलवान को धोबी पछाड़ दावं से चित कर दिया.

इस कुश्ती प्रतियोगिता का वीडियो अब वायरल हो रहा है.

हमीरपुर के बेवर कस्बे में मंगलवार को आयोजित दंगल में ज्योति पहलवान की एक दूसरे पहलवान से भिड़ंत हुई थी.

इस कुश्ती को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी.

मात्र 14 सेकंड में ज्योति पहलवान ने फिल्म दंगल स्टाइल में दावं मार कर पुरुष पहलवान को चित कर कुश्ती जीत ली.

बाइक में फंसा बंदर!

    follow whatsapp