Gulshan Yadav News: कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले समाजवादी पार्टी के नेता गुलशन यादव की मुसीबत में एक बार फिर इजाफा हो गया है. प्रतापगढ़ पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता और एक लाख के इनामी गुलशन यादव के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. प्रतापगढ़ की संग्रामगढ़ थाना पुलिस ने प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में स्थित फरार सपा नेता गुलशन यादव की करोड़ों की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने की कार्रवाई की है.
ADVERTISEMENT
गुलशन यादव की करोड़ों की प्रॉपर्टी हुई कर्क
सपा नेता गुलशन यादव की प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के चर्च लेन में करोड़ों की तीन अलग-अलग प्रॉपर्टी हैं. इनकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ 10 लाख रुपए है. संग्रामगढ़ थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया है. कुर्की की यह कार्रवाई डीएम प्रतापगढ़ के 23 अप्रैल 2025 के आदेश से की गई है. कार्रवाई के दौरान प्रतापगढ़ पुलिस ने मुनादी भी कराई. इसके बाद पुलिस ने प्रॉपर्टी को सील कर नोटिस बोर्ड लगा दिया है. कुर्क की गई प्रॉपर्टी से छेड़छाड़ पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. संग्रामगढ़ थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में प्रयागराज आई पुलिस टीम ने कुर्की की इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
कौन हैं सपा नेता गुलशन यादव?
प्रतापगढ़ पुलिस के मुताबिक सपा नेता, कुंडा नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन गुलशन यादव के खिलाफ 53 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. गुलशन यादव ने रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ समाजवादी पार्टी की टिकट पर 2022 का विधानसभा चुनाव भी लड़ा था. इसके पहले भी प्रतापगढ़ में स्थित कई प्रॉपर्टी पुलिस कुर्क कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: कोई भी गणित लगा लें, वो चुनाव हारेंगे... अखिलेश का यह संदेश क्या राजा भैया के लिए टेंशन बढ़ा देगा?
ADVERTISEMENT









