UP News: आतंक के खिलाफ देश की आंतरिक सुरक्षा एजेंसियों को कल बड़ी सफलता हाथ लगी. गुजरात ATS ने दावा किया कि उन्होंने 3 ट्रेंन्ड आतंकियों को पकड़ा है. इन तीनों के खिलाफ ऑपरेशन में गुजरात ATS के साथ-साथ केंद्रीय एजेंसी भी शामिल थीं. ATS के मुताबिक, ये हथियार बदलने गुजरात आए थे, तभी इन तीनों को पकड़ लिया गया. ये पिछले 1 साल से सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर थे. बता दें कि जिन 3 आतंकियों को पकड़ा गया है, उनमें से 2 उत्तर प्रदेश के हैं. एक आतंकी शामली का रहने वाला है तो दूसरा आतंकी लखीमपुर के निघासन का रहने वाला है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि गुजरात एटीएस ने शामली के आजाद सैफी और लखीमपुर के सोहेल खान को गुजरात से गिरफ्तार किया है. तीसरा आतंकी हैदाराबाद का रहने वाला है. सोहेल खान और आजाद सैफी के बारे में बताने से पहले हम आपको बता दें कि इन आतंकियों ने लखनऊ के RSS दफ्तर में भी रेकी की थी.
माना जा रहा है कि इनका इरादा लखनऊ के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में आतंकी हमले को अंजाम देना था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इन आतंकियों ने दिल्ली की आजादपुर मंडी में भी रेकी की थी. लखनऊ का संघ कार्यालय और दिल्ली की आजादपुर मंडी इनके निशाने पर थे. आपको ये भी बता दें कि ये तीनों आतंकी ISIS से जुड़े हुए थे.
अब शामली के आजाद सैफी और लखीमपुर के सोहेल खान के बारे में जानिए
शामली का आजाद सैफी निकला आतंकी
पकड़े गए एक आतंकी का नाम आजाद सैफी है. वह शामली कस्बे के मोहल्ला शैखामैदान सलारा का रहने वाला है. जैसे ही इसके पकड़ने जाने की खबर आई, वैसे ही जिले की खुफिया एजेंसी और पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस और खुफिया विभाग के लोग फौरन आजाद सैफी के घर पहुंचे.
यहां आजाद के बड़े भाई शहजाद ने बताया कि आजाद ने कुरान हाफिज कर रखा था. इसके बाद वह मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में दाऊद मदरसा से मोलवियत की पढ़ाई कर रहा था. वह पिछले 6 सालों से बुढ़ाना में रह रहा था. शहजाद ने बताया कि 3 महीने पहले ही आजाद घर आया था. इसके बाद वह जमात के लिए कलकत्ता चला गया था. इसके बाद वह फिर बुढ़ाना आ गया था. शहजाद का कहना है कि आज उनके परिवार को जानकारी मिली है कि आजाद हथियारों के साथ पकड़ा गया है. आजाद के परिवार में आजाद समेत 4 भाई और 2 बहन हैं. बता दें कि आजाद के पिता हरियाणा में राज मिस्त्री का काम करते हैं.
लखीमपुर का सोहेल खान भी पकड़ा गया
गुजरात एटीएस ने जिस दूसरे आतंकी को पकड़ा है, उसका नाम सोहेल खान है. सोहेल लखीमपुर के निघासन का रहने वाला है. मिली जानकारी के मुताबिक, सोहेल खान 3 साल पहले हाफिज की पढ़ाई करने मुजफ्फरनगर गया था. बीते जुलाई महीने में वह परिवार से मिलने के लिए आखिरी घर आया था. परिवार का कहना है कि 7 दिन पहले ही सोहेल का फोन आया था और उसने बताया था कि वह किसी काम से गुजरात जा रहा है. बता दें कि सोहेल खान के पिता ट्रैक्टर मिस्त्री का काम करते हैं.
(शामली से शरद गौतम, संतोष शर्मा औऱ अरविंद ओझा के इनपुट के आधार पर)
ADVERTISEMENT









