UP News: देश की सेना जहां सीमाओं पर आतंकवादियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है तो वहीं देश की आंतरिक सुरक्षा एजेंसियां देश के अंदर लगातार आतंकवादियों के खिलाफ एक्शन में जुटी हुई हैं. आतंकवादियों के खिलाफ इसी ऑपरेशन में गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बता दें कि गुजरात एटीएस ने 3 आतंकियों को पकड़ने का दावा किया है.
ADVERTISEMENT
गुजरात ATS का ये एक्शन इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि ये तीनों ट्रेंन्ड आतंकी बताए जा रहे हैं. एटीएस का दावा है कि ये तीनों देश में आतंकी हमले की तैयारी कर रहे थे. मिली जानकारी के मुताबिक, गुजरात एटीएस पिछले 1 साल से इन तीनों पर नजर रख रही थी और ये रडार पर बने हुए थे. अब मौका मिलते ही एटीएस ने इन तीनों को दबोच लिया है.
हथियार बदलने गुजरात आए थे
मिली जानकारी के मुताबिक, ये तीनों उस समय पकड़े गए, जब वह हथियार बदलने के लिए गुजरात आए थे. तभी गुजरात एटीएस ने इन तीनों को दबोच लिया. बताया जा रहा है कि ये तीनों आतंकी ISIS से जुड़े दो अलग-अलग मॉड्यूल का हिस्सा हैं और ये देश में आतंकी हमले की तैयारी कर रहे थे.
पश्चिम यूपी के रहने वाले हैं 2 आतंकी
जिन 3 आतंकियों को पकड़ा है, उसमें से एक आतंकी हैदराबाद का रहने वाला है तो 2 आतंकी पश्चिम उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. इन सभी की उम्र 30 से 35 साल के बीच है. ये तीनों ट्रेंन्ड हैं, ऐसे में इनका पकड़े जाना सुरक्षा एजेंसी की बड़ी सफलता है. फिलहाल इन तीनों से पूछताछ की जा रही है. अब सुरक्षा एजेसियों की नजर इनके पूरे नेटवर्क पर है.
(इस खबर को अपडेट किया जा रहा है)
ADVERTISEMENT









