देवरिया के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पुराने पटनवा पुल पर मंगलवार की शाम एक बेहद नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला. यहां बुर्का पहने एक किशोरी ने गंडक नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की. तभी एक युवक की सूझबूझ और बहादुरी से उसकी जान बच गई. पूरा मामला चौंकाऊ इसलिए भी था क्योंकि किशोरी के छलांग लगाते ही उसे बचाने कूदे युवक के हाथ में उसका बुर्के का एक सिरा आ गया, और वह हवा में पुल से लटक गई.
ADVERTISEMENT
छलांग के बाद बुर्का बना जीवन रक्षक
पुराने पटनवा पुल पर मंगलवार शाम एक बुर्का पहने लड़की पिलर पर बैठकर रो रही थी और नदी में कूदने की फिराक में थी. वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गई और उसे समझाने की कोशिश करने लगी. इसी क्रम में कार्तिक स्नान को लेकर घाट का निरीक्षण कर रहे सीओ सिटी संजय रेड्डी और थाना प्रभारी अभिषेक यादव पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस ने किशोरी को बातों में उलझाकर शांत करने की कोशिश की.
तभी एक युवक ने दिखाई चतुराई
पुलिस बातचीत कर ही रही थी तभी एक युवक युवती को बचाने के लिए पुल से पिलर पर कूद पड़ा. जैसे ही लड़की ने नदी में छलांग लगाई, युवक ने तुरंत उसका बुर्का पकड़ लिया. बुर्के का सिरा हाथ में आने से किशोरी हवा में लटक गई और चिल्लाने लगी. इसी बीच दूसरे युवक और पुलिसकर्मी भी पिलर पर कूद पड़े और उसे खींचकर सुरक्षित बाहर निकाला. पुलिस और स्थानीय लोगों ने इस जद्दोजहद के बाद राहत की सांस ली.
मां ने सुनाई लड़की पर प्रेत बाधा की कहानी
पता चला कि ये नाबालिग किशोरी देवरिया के तरकुलवा थाना क्षेत्र के बालपुर श्रीनगर की रहने वाली है. पुलिस ने किशोरी के घरवालों से संपर्क किया. किशोरी की चाची ने बताया कि वह उनके साथ बाहर गई थी, जहां वह बिछड़ गई और पुराने पुल पर पहुंच गई. किशोरी की मां के मुताबिक उनकी बेटी कभी-कभी परेशान हो जाती है तो रोने लगती है और कुछ नहीं बताती है.
लड़की बोली- मुझे तो कुछ याद नहीं
रामपुर कारखाना थाना प्रभारी अभिषेक यादव ने बताया कि लड़की की मां ने उन्हें बताया है कि उनकी बेटी पर प्रेत का साया है और वह ऐसी हरकतें करती है. घरवाले अंधविश्वा में उसे झाड़ फूंक के लिए अंबेडकर नगर भी ले जाते हैं. किशोरी ने खुद पुलिस को बताया कि उसे तो कुछ याद ही नहीं है कि वह नदी में कूदकर जान देने जा रही थी. सीओ सिटी संजय रेड्डी ने बताया कि स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से किशोरी को बचा लिया गया और फिलहाल उसे घरवालों के सुपुर्द कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT









